भाजपा नेता राकेश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 बस्ती :  सरयू नहर खंड 4 में पानी ना आने के संबंध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष हनुमानगंज निवासी राकेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी बस्ती को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे मंडल हनुमानगंज में सरजू नहर खंड 4 जो महनुवा से चलकर 50 गांव को लाभ दिलाती थी। गत 20 से 25 सालों से बनकर रेडी है। 2021  में एक बार नाहर में पानी छोड़ा गया था  जिससे स्थानीय किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिला था। लेकिन उसके बाद से हर वर्ष नाले की सफाई होती है। लेकिन ना तो इसमें कभी पानी आता है ना ही किसानों को इसका लाभ ही मिल रहा है। इस वर्ष बारिश नहीं हो रही है और ना ही इस नहर में पानी आ रहा है। जिसके चलते किसान काफी परेशान निराश व दुःखी है।   भाजपा नेता राकेश उपाध्याय ने कहा है कि  सूखी पड़ी नहर पानी के लिए तरस रहे क्षेत्रवासी  नहर सफाई के नाम पर हर वर्ष धन की बर्बादी होती है। लेकिन पानी नहीं आता है। उन्होंने बताया कि सोनहा के पास महनुवा से निकला हुआ यह नहर परसा खुरई मोहरा रामबारी से मधवापुर हनुमानगंज होते हुए आगे निकलता है मौके पर ग्राम प्रधान परसा दमया विश्राम कनौजिया, कृष्णा गोपाल ,शंभू प्रसाद, संजीव, राजेश, राकेश, कोदई त्रिवेणी, सीताराम, राजेंद्र प्रसाद ,राजेश कुमार, कृष्ण कुमार ,संतोष ,मनीष, शिव प्रसाद, जगदंबा प्रसाद, भगवती प्रसाद ,वसीम, मोहम्मद हुसैन व दिनेश आदि लोगों ने भी मांग किया है कि जल्द से जल्द नहर में पानी पहुंचाया जाए, ताकि हम सभी किसानों को इस नहर का लाभ मिल सके।

रिपोर्टर : प्रवीण कुमार भट्ट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.