लार्ड बुद्धा पीजी कॉलेज में संपन्न हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त बच्चों को मिला प्रमाण पत्र

बहराइच: प्रेरणा ज्ञानोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से समस्त ब्लॉक मुख्यालय पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड नवाबगंज में लार्ड बुद्धा पीजी कॉलेज रूपईडीहा में ब्लाक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र उर्फ बंटू भैया ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सजल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला ने की। स्कूली बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद एआरपी निर्मल शुक्ला, राकेश मौर्या एवं दुर्गेश द्विवेदी के द्वारा मिशन प्रेरणा के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण, आधारशिला सहित समृद्धि माड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से मिशन प्रेरणा, प्रेरणालक्ष्य, प्रेरणासूची एवं प्रेरणा तालिका के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को संकल्पित है, ऐसे में सभी शिक्षक मिशन प्रेरणा को सफल बनाने का कार्य करें। उन्होने सभी से विकासखंड को प्रेरक ब्लॉक बनाने की अपील किया।

इस दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ प्रेरणा गीत व नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त स्कूलों के छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया साथ ही मिशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ सनत कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा, सुभाष जैन, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, अजय मिश्रा, सुनील शुक्ला, शक्तिधर पाठक, पाटनदीन वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, सुग्रीव वर्मा, विपिन सिंह, अविराज सैनी, अवधेश गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, के के श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : संतोष मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.