बेतिया :- मिशन पांच करोड़ पौधरोपण की सफ़लता को लेकर एकदिवसीय बैठक का आयोजन

जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत राज्य में 9 अगस्त 2021 तक कुल 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसी के अंतर्गत पश्चिम चंपारण जिला में 6 लाख 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिले में इस मिशन को सफल बनाने एवं  बेहतर समन्वय के लिए जिला वन विभाग पश्चिम चंपारण और जीविका के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जिला परियोजना प्रबंधक,सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक के बीच वेबीनार के माध्यम से मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला वन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, सभी रेंजर एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद थे। जबकि जीविका की तरफ से जिला परियोजना प्रबंधक श्री अविनाश कुमार,सामाजिक प्रबंधक श्री नरेश कुमार,सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका भी शामिल थे।

इस बैठक में कार्य योजना बनाई गई किस जिले 9 अगस्त तक 6.15 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्यक्रम अंतर्गत प्रति जीविका दीदी को तीन से पांच पौधे देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में पौधे लगाने के लिए पहले से गड्ढा खोदने की योजना बनाई गई है। साथ ही साथ पौधों की सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध लकड़ी बांस आदि से पौधों की घेराबंदी करने के लिए योजना तय कर ली गई है ताकि अधिक से अधिक पौधे सुरक्षित रह सके। इस बैठक के दौरान पौधे गिराने के लिए ड्रॉप प्वाइंट का निर्धारण करते हुए ड्रॉप पॉइंट मैनेजर को चिन्हांकित किया गया है ताकि जीविका दीदी को आसानी से पौधा उपलब्ध कराया जा सके। बताते चले कि गत वर्ष भी पौधारोपण का वृहत कार्यक्रम चलाया गया था।जिसकी सफलता के बाद इस वर्ष 6.15 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोहित कुमार दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.