भारतीय स्टेट बैंक साठी की तरफ से ऋण वितरण का आयोजन

बेतिया :    खबर पश्चिम चंपारण बेतिया से है जहां  साठी भारतीय स्टेट बैंक साठी की तरफ से ऋण वितरण का आयोजन रविवार के दिन बैंक प्रांगण में किया गया जिसमें अतिथि महाप्रबंधक सत्यव्रत महापात्र उप महाप्रबंधक रंजन कुमार नायक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार के हाथों ऋण वितरण का चेक जीविका दीदियों को दिया गया जिसमें कुल 42 जीविका समूह के बीच एक करोड़ 59 लाख रुपये का वितरण किया गया आयोजित शिविर में साठी शाखा के जीविका समूह के साथ चनपटिया, ए एम वाई शिकारपुर तथा लौरिया शाखा ए एम वाई टिकुलिया के समूहों का स्वीकृत पत्र भी दिया गया उक्त कार्यक्रम में मंच संचालक आरबीओ के मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार ने किया कार्यक्रम की पूरी तैयारियां आ आरबीओ के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा की देखरेख में किया गया मुख्य अतिथियों का स्वागत साठी शाखा के प्रबंधक चंदन कुमार ने किया वहीं मौके पर जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण और अपने जीविकोपार्जन के लिए अपने पैरों पर खड़ा हो और छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाने के लिए बैंक और सरकार की तरफ से ऋण मुहैया कराई जा रही है पुरुषों की तरह महिलाएं भी स्वरोजगार करने का जैसी बकरी पालन, गौपालन, सिलाई बुनाई, मुर्गी पालन सहित अन्य कई कार्य क्षेत्रों में अपना भाग्य आजमा रही है जिसे पूरा करने में जीविका दीदियों को कोई असुविधा ना हो उसके लिए सरकार और बैंक समूहों को सहायता प्रदान कर रही है ताकि नारी सशक्तिकरण हो सके मौके पर शाखा प्रबंधक शिवजी प्रसाद, अजय कुमार अभय, प्रभाकर कुमार, शैलेश कुमार जयसवाल, राहुल कुमार, गौरव झा, सुमन कुमार दास, सुनील कुमार, उज्जवल कुमार, कैशियर प्रशांत पांडे, अनुराग उर्फ बिक्कू सिंह, जीविका कोऑर्डिनेटर आजाद कुमार, ललन कुमार, विकास कुमार, आशा कुमारी, बैंक मित्र अंतिमा कुमारी, सरिता देवी, संध्या देवी, ज्योति कुमारी जीविका सीएम खुशबू कुमारी,बेबी देवी सहित सैकड़ों जीविका दीदी  उपस्थित रही।

रिपोर्टर :  विनोद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.