05 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी सारणी पुलिस की गिरफ्त में

बैतूल  : पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशानुसार बैतूल जिले में हो रही चोरी, लूट एवं फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारणी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी निरीक्षक जयपाल इनवाती के नेतृत्व में पुलिस टीम — उप निरीक्षक वंषज श्रीवास्तव, सहायक उप निरीक्षक शिवपाल सिंह इरपाचे, प्रधान आरक्षक ज्ञानसिंह टेकाम, आरक्षक रवि मोहन, आरक्षक राजू बरकड़े एवं पुलिस सैनिक सुभाष रघुवंशी द्वारा 05 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी जितेंद्र पिता जियालाल विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी शास्त्री नगर, पाथाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। स्थायी वारंटों का विवरण: 

1. प्रकरण क्रमांक 1360/2015, धारा 25 आम्र्स एक्ट

2. प्रकरण क्रमांक 443/2018, धारा 457, 380 भादवि

3. प्रकरण क्रमांक 440/2018, धारा 457, 380, 34 भादवि

4. प्रकरण क्रमांक 08/2018, धारा 25 आम्र्स एक्ट

5. प्रकरण क्रमांक 139/2020, धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि

6. प्रकरण क्रमांक 865/2020, धारा 457, 380, 34 भादवि

 आरोपी जितेंद्र पिता जियालाल विश्वकर्मा को दिनांक 10.11.2025 को माननीय न्यायालय बैतूल में पेश किया गया है।

थाना सारणी पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी निरंतर सघन कार्रवाई की जाएगी।

सारणी पुलिस की अपील – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

रिपोर्टर : पियूष शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.