बैतूल में बढ़ती ठंड से राहत के लिए सार्वजनिक स्थलों पर जलेंगे अलाव प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन ने नगरीय निकायों को दिए सख्त निर्देश
बैतूल : जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, बैतूल जिले में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। आमजन को ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अक्षत जैन ने नगर निकायों को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।
श्री जैन ने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाएं ताकि गरीब, मजदूर वर्ग, रात्रि में कार्यरत कर्मचारी तथा दूर-दराज से आने वाले नागरिकों को ठंड से बचाव मिल सके।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां भी अलाव जलाए जाएं, वहां पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्वयं इन व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें और समय-समय पर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेजें।
प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि शीतकाल के शुरुआती दिनों में ही तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है, जिससे गरीब और असहाय लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को ठंड के कारण स्वास्थ्य हानि न हो, इसके लिए प्रशासन को पूर्ण रूप से सतर्क रहना होगा।
रिपोर्टर : पियूष शर्मा

No Previous Comments found.