मतदाताओं से संवाद कर सीएमओ ने बढ़ाया सर्वे अभियान का उत्साह बीएलओ कर रहे हैं घर-घर सर्वे

बैतूल : नगर में एसआईआर के सर्वे का कार्य इन दिनों पूरे जोर-शोर से चल रहा है। वार्डों में नियुक्त बीएलओ लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। इस प्रपत्र में मतदाता की व्यक्तिगत जानकारी के साथ कई महत्वपूर्ण विवरण दर्ज किए जा रहे हैं। बीएलओ मतदाताओं को सर्वे के महत्व के बारे में भी समझा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। नगर के लगभग सभी वार्डों में बीएलओ की सक्रियता देखने को मिल रही है।

घर घर जाकर बीएमओ वितरित कर रहे गणना प्रपत्र

आमला में कुल 26 बी.एल.ओ. एवं सहायक कर्मचारी प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नितिन बिजवे ने बताया कि जिन बेटियों का विवाह हो चुका है और जो अब अन्य स्थान पर निवास कर रही हैं, उन्हें अपने माता-पिता की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से सरल क्रमांक, भाग संख्या एवं विधानसभा क्रमांक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। निरीक्षण दौरान बी.एल.ओ. पृथ्वीराज चौहान, परसराम सराठिया, विनोद पेन्द्रे, शिवप्रसाद गुजरे तथा सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे।

गणना प्रपत्र में मांगी जा रही अहम जानकारी

सर्वे के दौरान मतदाताओं से पहचान संबंधी दस्तावेजों की जानकारी ली जा रही है। बीएलओ मतदाताओं को यह भी समझा रहे हैं कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाना है। इस सर्वे के माध्यम से भविष्य में किसी भी मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी न हो, इसके लिए सटीक आंकड़े जुटाए जा रहे हैं।

सीएमओ ने किया वार्डों का दौरा, संवाद से बढ़ाया उत्साह

एसआईआर सर्वे की प्रगति का जायजा लेने सीएमओ नितिन बिजवे स्वयं वार्डों में पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं से सीधे संवाद करते हुए गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित किया। सीएमओ  बिजवे ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में बीएलओ सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और मतदाताओं को हर जरूरी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय पर अपने दस्तावेज उपलब्ध कराएं ताकि सर्वे कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।

रिपोर्टर : संदीप वाईकर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.