जी आर पी थाना आमला द्वारा यात्रियों को जी आर पी हेल्प एप डाउनलोड करवाया गया

बेतुल: जीआरपी थाना आमला द्वारा  दिनांक 07,01,2022 को यात्रियों को एम पी जी आर पी हेल्प एप डाऊनलोड करवाया गया एवं यात्रियों को समझाइश दी गई कि प्ले स्टोर में जाकर जी आर पी हेल्प एप  डाउनलोड करे बाद में  एस ओ एस बटन को 2 बार क्लिक करें कंटोल रूम को मैसेज चला जायेगा ओर कंट्रोल रूम  जीआरपी पुलिस को आपकी परेशानी से अवगत कराकर आपकी मदद हेतु पुलिस को पाबंद करवायेगा।इस प्रकार से ये ऐप यात्रियों की मदद करेगा।आज आमला जी आर पी की पुलिस कर्मचारियों ने आज आमला स्टेशन पर यात्रियों को इस एप्प के बारे में बताया और यात्रियों के मोबाइल पर डाउनलोड करवाया । जो भी यात्री ट्रेन में यात्रा करते हैं वो अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर लें जिससे यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी आय तो तत्काल इस एप के माध्यम से मैसेज करके पुलिस को रेल यात्री अपनी दिक्कत परेशानी से अवगत करवा सकता है ।

शासकीय रेलवे पुलिस सदैव आपकी सहायता हेतु ततपर है ।एस आर पी महोदय रेल भोपाल श्री हितेश चौधरी, एडिसनल एसआरपी श्रीमती प्रतिमा मैथ्यू, डीएसपी सुश्री अर्चना शर्मा थाना प्रभारी आमला सुनील कैथवास,ऐएसआई रतनलाल कहर,ऐ एस आई श्रीराम पोर्ते,प्रधान आर 579 सलीम खान महिला आर.150 तृप्ती ठाकुर,महिला आर 530 दीपमाला,आर 333 महेश इनवाती, आर 51 सुरेश,आर 300 सोनेश,आर 335 गजानंद, आर 107 मनोज,आर 468 रामशंकर,आर 141 रविशंकर,आर 552 प्रदीप,आर 234 रवि राठौर,आर 202 शिवम,आर 613 नरेन्द्र,आर 238 अनिल, ।

रिपोर्टर ; संदीप वाइकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.