संविधान की उद्देशिका का हुआ वाचन ,संविधान दिवस पर किया संगोष्ठी का आयोजन

शाहपुर - शासकीय महाविद्यालय  में शनिवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ शीतल चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति लोकतंत्र पर निर्भर करती है और लोकतांत्रिक प्रक्रियाएँ सुचारू रूप से चले इसके लिए एक सशक्त संविधान की आवश्यकता होती है। हमारा संविधान विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधानों में से एक है। कार्यक्रम के प्रभारी प्रोफेसर चन्द्र किशोर वाघमारे ने बताया कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया। इस अवसर पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान कुमारी प्रियंका चौहान बीए द्वितीय वर्ष कुमारी रुपाली भलावी बी ए द्वितीय वर्ष एवं कुमारी लक्ष्मी बारवे बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया ।निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं  तृतीय स्थान कुमारी चंचल ठाकुर बीएससी प्रथम वर्ष कुमारी प्रियंका चौहान बी ए द्वितीय वर्ष एवं कुमारी रूपाली भलावी बी ए तृतीय वर्ष ने अर्जित किया। निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर राकेश हनोते एवं डॉ. सुभाष वर्मा द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. चंद्र किशोर वाघमारे एवं आभार प्रदर्शन डॉ सचिन कुमार नागले द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ नितेश पाल, प्रो. अजाबराव इवने, डॉ. देवेंद्र कुमार रोडगे, श्री जयंत मिश्रा, श्री रितेश सराठे प्रो. राजेंद्र ठाकुर, डॉ मीनाक्षी ठाकुर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 110 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

संवाददाता राजकुमार बारसे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.