डाकघर में नहीं हो रहा रेलवे रिजर्वेशन

बेतुल : शाहपुर डाकघर में महीनों से बंद पड़ा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के कारण जनता हो रही हे परेशान है  डाकघर में विगत महीने से बंद पड़े रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के  सुधारने की न तो रेलवे विभाग और ना ही बीएसएनएल विभाग  सुध ले रहा है  जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है जनता को रेलवे रिजर्वेशन के लिए बैतूल इटारसी की ओर रुख करना पड़ रहा है रेलवे विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि बीएसएन की घटिया नेटवर्क के कारण कई महीनों से बंद पड़ा है यह रिजर्वेशन।

शाहपुर एक घनी आबादी से घिरा  हुआ क्षेत्र है इस क्षेत्र से अधिकांश लोग प्रतिदिन शहर एवं अन्य महानगरों में रेल यात्रा के लिए जाते हैं इस हेतु रेलवे रिजर्वेशन का नजदीक केंद्र डाकघर शाहपुर पड़ता है  डाकघर से ही यात्री अपना-अपना रेलवे रिजर्वेशन कराते हैं किंतु नेटवर्किंग की समस्या को देखते हुए महीनों से बंद पड़ा है रेलवे रिजर्वेशन
रिजर्वेशन चालू करने के लिए रेल विभाग एवं बीएसएनएल विभाग कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।

अरविंद गुप्ता- शाहपुर डाकघर में दूर-दूर से ग्रामीण  यात्री रिजर्वेशन कराते हैं परंतु नेटवर्किंग के कारण जनता को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।बीनू बाकोडियां- बीएसएनएल की घटिया नेटवर्किंग के कारण जनता को तत्काल एवं सामान्य रेलवे रिजर्वेशन के लिए  अन्य शहर  के रेलवे काउंटर की ओर जाना पड़ रहा है।

रिपोर्टर : शैलेंद्र गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.