भदोही : "डीएम ने दी चेतावनी, चुनाव के मद्देनजर अविलंब दुरुस्त कराएं ब्यवस्था"

भदोही : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्विघ्न व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी में लगी जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर सख्त रूख अख्तियार किया है। बार-बार की हिदायत के बाद भी मतदान केंद्रों पर मिल रही अव्यवस्था पर जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारियों को चेताया है।

कहा है कि आठ अप्रैल तक किसी भी दशा में मतदान केंद्रों की स्थिति को ठीक कर लिया जाए। परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, पानी से लेकर रैंप व अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश काफी पहले ही जारी किया जा चुका है। इन कार्यों के लिए धन भी उपलब्ध कराया जा चुका है। बावजूद इसके कहीं रैंप न होने तो कहीं कनेक्शन का कार्य अधूरा होने आदि की मिल रही कमियों पर डीएम ने अंतिम समय दिया है। 15 अप्रैल को भदोही जिला में चुनाव है जिसकी तैयारियों को लेकर सभी अधिकारी लगातार परिश्रम करते दिख रहे हैं।

रिपोर्टर : शिवशंकर दूबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.