"भदोही जिले के 11. 10 लाख वोटर करेंगे 14329 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला"।

भदोही : जिले में 15 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 11.10 लाख मतदाता जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर ताल ठोंक रहे 14329 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान में अब एक सप्ताह से कम समय बचा है। प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए हर तरीका अपना रहे हैं।

जिले में 26 जिला पंचायत सदस्य, 546 ग्राम प्रधान, 661 बीडीसी और 6848 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव होना था, लेकिन एक ग्राम प्रधान, दर्जन भर बीडीसी और साढ़े तीन हजार सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन से अब 14 329 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।। पंचायत चुनाव को लेकर मैदान सज चुका हैं। चुनाव चिह्न मिलने के बाद कम समय होने से प्रत्याशी दमखम दिखाने लगे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। 15 अप्रैल को होने वाले मतदान में 11.10 लाख वोटर प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे। इस क्रम में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दे दी है। साथ ही चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा है। विकास खंड भदोही, सुरियावां, ज्ञानपुर, अभोली, डीघ और औराई में 1889 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इन स्थलों का निरीक्षण भी स्वयं डीएम और एसपी द्वारा भी किया जा रहा है।

 

रिपोर्टर : शिवशंकर दूबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.