परीक्षाएं रद करने का विद्यालय संचालकों ने किया स्वागत

भदोही : सीबीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा रद करने और बारहवीं की परीक्षा फिलहाल टालने के फैसले का नगर के विद्यालय संचालकों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के लिए पूरी तैयारी की थी। परीक्षा देना बाकी था लेकिन हालात देखते हुए परीक्षाएं रद करना अच्छा फैसला है। लोगों का कहना है कि 12वीं के छात्रों के लिए भी कोई विकल्प तलाशा जाना चाहिए।

इससे आगामी सत्र समय से प्रारंभ करने में आसानी होगी। जानकारी हो कि जनपद में सीबीएसई की परीक्षाओं के लिए भदोही, जंगीगंज, सीतामढ़ी में कुल पांच केंद्र बनाए गए थे। पांचों केंद्रों पर जिले में 10वीं में कुल 1616 तथा 12वीं में 1201 परिक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा देने के लिए छात्र मानसिक रूप से तैयार भी हो चुके थे। गत वर्ष पढ़ाई का काफी नुकसान होने के बाद भी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई थी।

कुछ कमियों को छोड़ दिया जाए तो छात्र पूरी तरह तैयार थे। लेकिन जिले सहित देश के अन्य हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दसवीं की परीक्षा रद करने तथा 12वीं की परीक्षा टालने की घोषणा की गई।

रिपोर्टर  : नितेश उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.