लालानगर-ज्ञानपुर क्षतिग्रस्त मार्ग पर आवाजाही हुई दूभर

ज्ञानपुर,भदोही:-राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालानगर से ज्ञानपुर मुख्यालय सफर करना पहले से ही मुश्किलों भरा हो गया है। इस बीच सप्ताह भर से हो रही बारिश ने राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। खस्ताहाल सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढे से राहगीरों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

लालानगर-ज्ञानपुर मार्ग स्थित ग्राम सभा ड़भका में काफी दिनों से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है।इधर बरसात के चलते पैदल व वाहनों से गुजरना मुश्किल हो गया है। स्थानीय नगभर पंचायत  ज्ञानपुर से होकर गुजरी इस सड़क के निर्माण में जहां  डंपरों, ट्रैक्टरों व भारी वाहनों के गुजरने से  मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं‌। वहीं सड़क व पटरियों में पानी भरने की वजह से सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़कों पर हुए जलभराव की वजह से आए दिन उसमें गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं। दर्जनों गांवों के लोग इस मार्ग से आवाजाही बंद कर वैकल्पिक मार्ग से लंबी दूरी तय कर तहसील मुख्यालय व अन्य स्थानों पर जाने के लिए विवश हैं। सड़क की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

रिपोर्टर : जावेद अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.