भदोही-"ओमिक्रोन को लेकर कड़ी निगरानी विदेश से आने वालों की कराई गई जांच, नहीं मिला कोई भी संक्रमित।"

भदोही : जिले में विषाणु के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विदेश से आने वाले अब तक 20 लोगों की जांच कराई जा चुकी है जबकि छह की तलाश की जा रही है। जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब तक 40 लोगों को विदेश से आने की सूचना मिली है। इसमें 26 लोगों की सूची मिल चुकी है।

कोरोना ने देश में इस कदर कहर ढाया कि वह खौफनाक दृश्य अभी तक लोगों के मन से मिटा नहीं है। अभी लोग उस समय के भयावहता से उबर ही रहे थे कि अफ्रिका से पनपा ओमिक्रोन पांव पसारना शुरु कर दिया है। इसे नियंत्रित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। भीड़ वाले स्थानों में माइक्रोप्लान के तहत लोगों का नमूना लेकर जांच कराई जा रही है। इसके अलावा नियमित आरटीपीसीआर व एंटीजेन जांच भी चल रहा है। सीएमओ डा. संतोष कुमार ने बताया कि विदेश से आने वाले 26 लोगों की सूची मिली है। इसमें 20 की जांच कराई गई है, स्वास्थ्य टीम अन्य छह का पता लगाने में जुटी हुई है।

रिपोर्टर : शिवशंकर दूबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.