जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी गोपीगंज के रामलीला मैदान में उद्घाटन किया।

भदोही: जनपद भदोही में आज 24 दिसम्बर 2021 खादी से रोजगार मिलता है और देश भक्ति का भाव भी पैदा होता है।उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी गोपीगंज के रामलीला मैदान में उद्घाटन करते हुये कहा। उन्होंने खादी प्रदर्शनी में लगी सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। उद्घाटन समारोह में भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी व औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह भी शामिल रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि खादी हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू तमाम देश के नेताओं ने खादी पहन कर ही हमारे देश को आजाद करवाया है।

उन्होंने बताया कि खादी का संबंध आजादी से लेकर अब तक है और हमारे देश का स्वाभीमान, गौरव यह सभी खादी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि खादी से रोजगार भी मिलता है हमारी पहचान भी है व जो व्यक्ति खादी पहनता है, उसके चरित्र में ईमानदारी झलखती है, तथा उससे देश भक्ति का भाव भी पैदा होता है। खादी में राज्य सरकार ने छूट के बावजूद दामों में काफी कमी की है। भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि कि आज की प्रदर्शनी को देखकर बहुत अच्छा लगा है। उन्होंने भदोही जिले के निवासियों से कहा कि आप खादी खरीद के पहनेंगे तो खादी बनाने वाले लोग जैसे लघु कुटीर उद्योग है जो लोग घर पर बैठकर मजदूरी करते है, निश्चित रूप से उनके हाथ मजबूत होंगे।इस मौके पर आशुतोष देवराज निवासी लक्ष्मणपट्टी को आटा चक्की हेतु 5 लाख, बृजेश विश्वकर्मा निवासी नथइपुर को फर्नीचर हेतु 10 लाख, अहमद निवासी नथइपुर को रेडीमेड गारमेंट हेतु 5 लाख, आरती भीखमपुर एकौनी थाना सुरियावां को आटा चक्की हेतु 9 लाख, अभिषेक मौर्य निवासी भगवानपुर कलापुर को कालीन निर्माण कार्य हेतु 10 लाख, रमेश मौर्या निवासी चकनन्दावीर को कालीन उद्योग हेतु 10 लाख रुपए का डेमो चेक खादी ग्रामोद्योग भदोही द्वारा प्रदान किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आप लोगो के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मेला का आयोजन किया गया है। आप लोगों के लिए मेला लगाया गया है आप सभी लगाए गए मेले में आकर देखे एवं जरूरत की सामानों की खरीददारी करें।


कार्यक्रम में सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग श्री अमितेश कुमार सिंह, जिला अर्थ संख्या अधिकारी संतोष कुमार, उद्योग अधिकारी हरेंद्र प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव, एलडीएम अभिषेक कुमार, सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह,पवन कुमार , रामकुमार कश्यप सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

रिपोर्टर - लोकेश वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.