आगामी 4 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन

ज्ञानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की रविवार को हुई बैठक में सदस्यता अभियान तथा संगठनात्मक कार्यों की गहन समीक्षा तथा आगामी 4 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।

इस मौके पर प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी राजेश कुमार राकेश ने कहा कि सहारा व पर्ल जैसी अनेक कंपनियां गरीब जनता का पैसा तो  जमा करा रही हैं लेकिन ग्राहकों को वापस नहीं कर रही हैं और भाजपा सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।गरीब इन कंपनियों के कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक जा रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। भाजपा सरकार की उदासीनता से इन लुटेरी कंपनियों के साथ सरकार की संलिप्तता प्रदर्शित होती है जिसके खिलाफ आगामी 4 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन कर पार्टी सरकार से कर्यवाई की मांग करेगी। प्रदेश सचिव करम चंद बिंद ने भाजपा सरकार के कार्यों की तीखी आलोचना करते हुए धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में लोगों के साथ आने का आह्वान किया।  जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने सदस्यता अभियान संगठनात्मक कार्यों में और अधिक तेजी लाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा की भाजपा सरकार गरीबों का पैसा लूटने वाली संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे जनता में व्यापक असंतोष है।

इस मौके पर जगदीश प्रसाद पासी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र मिश्र,राकेश मौर्य, राजेश्वर दूबे, सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी, राजेश कुमार दूबे,सुरेश तिवारी, दीपक पाण्डेय, मृत्युंजय पांडेय, सुरेश गौतम, श्रीमती संजू कनौजिया, जजलाल राय, संजीव दूबे, विजय गौतम, संतोष धोबी, डॉ अखिलेश दूबे, डॉ हरिओम उपाध्याय,अवधेश शुक्ला, श्रीधर मिश्र, सोफियान अहमद, महेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, ओम प्रकाश तिवारी, महेंद्र सरोज, मनोज गौतम, गुलज़ारी लाल उपाध्याय, आलोक दूबे, सूबेदार सिंह, सिद्धार्थ, आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : शिवशंकर दूबे

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.