निर्माणाधीन जिला अस्पताल में पब्लिक पार्टनरशिप पर मरीजों को मिलेगी सुविधा

भदोही :     अमृत महोत्सव के दौरान भदोही के लोगों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है ।माननीय मुख्यमंत्री जी ने भदोही में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमो डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण किया। जिलाधिकारी आर्यका आखरी ने बताया जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन जिला अस्पताल में सरकार की तरफ से यह सुविधा  उपलब्ध कराई गई है ।डायलिसिस सेंटर की सुविधा उपलब्ध होने से अब लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्हें यही सारी सुविधा मिलेगी उन्होंने बताया यह पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप पर शासन ने इसकी व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इसका शुभारंभ किया यहां कुल 6 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।  डायलिसिस सेंटर पर 1 दिन में कम से कम 12 लोगों को डायलिसिस की सुविधा दी जा सकती है ।उन्होंने यह भी बताया यह एक बड़ी उपलब्धि है जिला अधिकारी ने बताया इस पर 58 लाख से अधिक की लागत आई है। डायलिसिस की जरूरत वाले मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध होगी ।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी औराई विधायक दीनानाथ भास्कर और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

रिपोर्टर : संतोष मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.