कलेक्ट्रेट परिसर, ज्ञानपुर के आयोजित शिविर कैंप में अनुभवी चिकित्सकगण द्वारा सुरक्षित रक्त संचय किया जाएगा

भदोही :  "रक्तदान महादान"  डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 02.01.2023 को 11:00 बजे दिन में कलेक्ट्रेट परिसर, ज्ञानपुर के आयोजित शिविर कैंप में अनुभवी चिकित्सकगण द्वारा   सुरक्षित रक्त संचय किया जाएगा। विशेष रुप से जनपद प्रशासन और पुलिस के कर्मचारीगण व आम जनमानस से अपील है कि इस महान पुण्य कार्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।

 आयोजित रक्तदान शिविर कैंप में पुलिस अधीक्षक भदोही स्वयं रक्तदान करेंगे। रक्तदान को महादान कहा गया है, हम अपना रक्तदान करके किसी का अमूल्य जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान करना जनकल्याण का कार्य है, क्योंकि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। अतः रक्तदान को सभी प्रकार के दानों में श्रेष्ठ माना जाता है।
•रक्तदान कीजिए मानवता के हित में काम कीजिए
•रक्तदान है सबसे ऊंचा इसके जैसा दान न दूजा
भदोही पुलिस अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवीय कार्यों के लिए भी चढ़ बढ़कर लोगों की सेवा में समर्पित है। किसी भी आपात स्थिति में भदोही पुलिस, आमजन की सेवा हेतु सदैव तत्पर है।

रिपोर्टर : नितेश उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.