बीडीए द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण विकास कार्यों को बीडीए गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करे- जिला कलक्टर

भरतपुर : 4 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. अमित यादव ने भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में किये जा रहे विकास कार्यों का अधिकारियों के साथ मंगलवार को मौका निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने संजय नगर स्थित डिग्गी से निरीक्षण की शुरूआत करते हुए सम्पूर्ण शहर में ड्रेनेज के लिए किये जा रहे डिग्गी के गहराईकरण एवं सड़को के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संजय नगर डिग्गी के विकास कार्य को गति देते हुए समय पर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये ताकि वर्षा के समय जल भराव की समस्या नही रहे। उन्होंने एसपी कुण्डा से रामनगर को जाने वाले नाले का निरीक्षण कर दो मोरा तक निर्माण कराने के निर्देश दिऐ ताकि स्थानीय आबादी क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान हो सके। उन्होंने एमएसजे काॅलेज मैदान में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर पाथ-वे निर्माण की चैडाइ बढाने एवं कर्व स्टोन की उंचाई कम करने के निर्देश दिये। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में अम्बेडकर सामुदायिक भवन के सामने जल भराव का निरीक्षण कर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को आवंटिक भूमि की चारदिवारी बनवाने, जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान कर पानी की निकासी के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कच्चा कुण्डा के विकास कार्यों का निरीक्षण कर कुण्ड का गहराईकरण एवं निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एमपीजेड के विकास कार्यों का निरीक्षण कर समय पर कार्य कराने के लिए माॅनिटरिंग बढाने को कहा। उन्होंने सेक्टर 13 में चल रहे विकास कार्यों का मौका निरीक्षण कर सड़क निर्माण कार्य को सरसों अनसंधान तक पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ लोहागढ़ स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा खेलों के विकास के लिए चल रहे कार्यों के साथ जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए ड्रेनेज सिस्टम को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लोहागढ़ डिपो एवं बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर बीडीए द्वारा विकास के लिए तैयार की गई कार्य योजना के बारें में चर्चा कर मौका निरीक्षण किया।
इस दौरान भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता योगेन्द्र वर्मा, अधिशाषी अभियंता डीपी शर्मा, सहायक अभियंता मनोज पाराशर सहित अभियंता गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.