भदोही : जिले के 68 केंद्रों पर 1512 लोगों को लगाया गया टीका

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच व टीकाकरण में तेजी लाने का आदेश दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को जनपद में 68 केंद्रों पर टीका लगाया गया। जहां पर लक्ष्य 7860 था, जिसके सापेक्ष 1512 ही लोग पहुंचे। दूसरी बार टीका लगवाने वालों की तादात शत-प्रतिशत रही।

टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार जिला अस्पताल ज्ञानपुर, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल, सीएचसी भदोही, औराई, सुरियावां, डीघ, गोपीगंज व अभोली के साथ ही पीएचसी गिर्दबड़गांव, जयरामपुर, डेरवां, महजूदा, कटरा, जंगीगंज, सेमराध, लालानगर, चकटोडर, कसियापुर, दुर्गागंज, करियांव, हरिहरपुर, अमिलौरी, मईहरदोपट्टी, ममहर, यूएचपीसी नई बाजार के साथ ही 68 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। कहा कि 7760 लोगों को टीका लगाया जाना था। केंद्रों पर 1512 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे। जिसमें 45 वर्ष व बीमार लोगों के साथ ही पहला डोज लेने वाले थे। कहा कि अब जागरूकता का असर देखने को मिल रहा है। बताया कि दूसरा डोज मंगलवार को 91 को देना था। केंद्रों पर सभी ने पहुंच कर महामारी का टीका लगवाया। आह्वान किया कि केंद्रों पर पहुंच कर टीका लगवाने का काम करें। ताकि महामारी को जड़ से मिटाया जा सके।

रिपोर्टर : नितेश उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.