बिहार : मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति पूर्वी चंपारण एवं मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नगर भवन के सभागार में किया गया।इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉक्टर उर्वशी पारीक एवं सुश्री दीपशिखा, वरीय उप समाहर्ता ,पूर्वी चंपारण तथा भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती मेधा कश्यप, वरीय उप समाहर्ता, डॉक्टर अंजनी कुमार झा, असिस्टेंट प्रोफेसर एमजीसीयूबी एवं डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर एमजीसीयूबी थे । इस कार्यक्रम के आयोजक जिला परिवहन पदाधिकारी सह सड़क सुरक्षा समिति सचिव श्री अनुराग कौशल  द्वारा  भाग  लिए बच्चों को प्रोत्साहित  किया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण श्री शिर्सत कपिल अशोक ने सड़क सुरक्षा की जागरूकता के संदर्भ में बच्चों एवं उपस्थित लोगों को जानकारी दी तथा बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम  के समापन के अवसर पर  जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह में योगदान देने वाले विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह दिलवा कर सम्मानित किया। मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स को बेहतरीन सहयोग देने के लिए कुल चार प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पटना से आए वर्ल्ड रिकॉर्डधारी एवं  चित्रकार  श्री परम शाह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का मन मोहा तथा उपस्थित बच्चों को चित्रकारी के कई ट्रिक सिखाएं। इसके साथ ही वहीं पर जिला पदाधिकारी महोदय का एक पोट्रेट बनाकर उन्हें सप्रेम भेट किया।

 निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया गुप्ता, द्वितीय स्थान मोहम्मद खादिम , तृतीय  स्थान  सृष्टि गुप्ता रही । चित्रकला प्रदर्शनी में पांचवी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के पांच सर्वश्रेष्ठ में पलक कुमारी , श्रेया,  सीमा कुमारी अनिकेत कुमार, अभिनव कुमार रहे ।द्वितीय ग्रुप - नवमी कक्षा से बारहवीं तक में गार्गी श्रीवास्तव,  प्रेरणा कुमारी, नितिन आनंद , अपर्णा झा ,अनिकेत राज रहे । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता खुशी राज, द्वितीय विजेता आयुषी कुमारी,  तृतीय विजेता अंशु कुमारी रही ।सभी विजेताओं को मंच पर बुलाकर  मेडल, प्रमाण पत्र  दिया गया । इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को  प्रमाण पत्र एवं मैडल से  प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत चेंबर अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। मंच संचालन महासचिव अभिमन्यु कुमार एवं निवर्तमान अध्यक्ष  डॉक्टर विवेक गौरव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार द्वारा किया गया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने तारकेश्वर नाथ केडीया,राम भजन, विशाल जी,अरुण कुमार, श्याम जी, आलोक जी, चंदेश्वर मिश्र एवं जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित  रहे ।

 

रिपोर्टर : मनीष कुमार

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.