दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 विषय पर भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त तीन दिवसीय सी.आर.ई (सतत पुनर्वास शिक्षा) राष्‍ट्रीय स्‍तर वेबीनार का आयोजन

 मुजफ्फरपुर: 18 फरवरी 2021 । स्‍पर्श विशेष विद्यालय सह विशेष टीचर्स ट्रेनिग संस्‍थान के तत्‍वाधान में भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त “दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम (आर.पी.डब्‍ल्‍यू. डी.) एक्‍ट-2016” विषय पर आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को सुवह 11 बजे से ऑनलाइन तीन दिवसीय सी.आर.ई. (सतत पुनर्वास शिक्षा) राष्‍ट्रीय स्‍तर वेबीनार का शुभारम्‍भ किया गया। यह वेबीनार 20 फरवरी 2021 तक चलेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन कराने का मुख्‍य उद्देश्‍य आर.सी.आई. से रजि० प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ को समय समय पर उनके ज्ञान का उन्‍नयन करना है।

आज के वेबीनार के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार) ऑनलाइन मौजुद थे। विशिष्‍ट अतिथि श्री शशि रंजन प्रसाद सिंह, रिटा० भा०प्रा०से० (अध्‍यक्ष चाईल्‍ड कन्‍सर्न, रांची), डॉ० ऋतु रंजन (समाज सेवी एवं मानवाधिकार के लिए कार्यरत), श्रमति उषा मनाकी (प्रोफेशनल), श्रमति मधु श्रीवास्‍तवा (अधिवक्‍ता), संतोष कुमार सिन्‍हा (समाजसेवी), श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (को-ऑर्डिनेटर), संदीप कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) साथ रिसोर्स पर्शन श्री शिव कुमार बैठा (प्रोफेशनल), कुमार भारत भुषण (प्रोफेशनल),  निरंजन कुमार (प्रोफेशनल), सुलेखा कुमारी (प्रोफेशनल) एवं 50 से अधिक प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, रिसोर्स पर्सन, डॉक्‍टर, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ ऑनलाइन उपस्थित थे। आज के वेबीनार में दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनिम 2016 में प्रदत 21 प्रकार के दिव्‍यांगता के बारे में बताया गया।
आज के वेबीनार के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार)  ने दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी 21 प्रकार की दिव्‍यांगता के बारे में जानकारी दिए एवं दिव्‍यांगजनों के लिए सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं के बारे में भी विस्‍तृत जानकारी दिए।
डॉ० ऋतु रंजन ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनिम 2016 में विशेष अधिकार प्रदत किया गया है। उन्‍हे स्‍वावलंबी बनाना एवं समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ना हमारा कर्तव्‍य है।

श्रीमति उषा मनाकी ने बताया कि आर.पी.डब्‍ल्‍यू.डी. एक्‍ट 2016 में दिव्‍यांगजनों के लिए प्रदत अधिकार एवं उन्‍हें योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अभी बहुत सारे ऐसे दिव्‍यांग हैं जिनको योजनाओं के बारे में पता नहीं है। उन्‍हें जागरूक करना है।
कुमार भारत भूषण ने बच्‍चों में संज्ञानात्‍मक विकास एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्‍तृत जानकारी दिये।
आज के वेबीनारमें दिप्‍ती श्रीवास्‍तव, मिनाक्षी सिंह, इमाम, जितेन्‍द्र कुमार, नवीन कुमार, बाल्मिकी कुमार, कुमारी सपना, हेमन्‍ती कुमारी, प्रिती कुमारी, राहुल कुमार, राज मनी, राकेश पाल, रामाशंकर कुमार, राजी झा, संजीव मंडल, शशी कुमार, सिंह कुमारी पिंकी रानी, सुबोधकान्‍त, सुदीप कुमार, सुमन्‍त मंडल, अस्‍जाद जमाल आदि ऑनलाइन उपस्थित थे। यह वेबीनार कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को सुवह 11 बजे से जारी रहेगा।
आज के वबीनार का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन सुगन्‍ध नारायण प्रसाद द्वारा किया गया।

रिपोर्टर : सतीस मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.