रफ़्तार के कहर ने नौ साल के मासूम बच्ची की ली जान, नन्ही परी मणी के मौत से सदमे में परिवार

बाबूबरही/ मधुबनी  सड़क हादसे में एक नौ वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार  यह घटना विगत बुधवार दिन के 2:30 बजे खुटौना बाबूबरही मुख्य मार्ग स्थित जटही गांव की है। गौरतलब है कि मृतिका अपने बड़ी बहन सृष्टि के साथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जटही से सरस्वती पूजा देखकर अपने घर वापस आ रही थी। उसी क्रम में खुटौना की ओर से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो बीआर 32 पीए 3276 पीछे से बच्ची को टक्कर मारते हुए तकरीबन सौ मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया। साथ ही बड़ी बहन सृष्टि  वाहन के धक्के से सड़क किनारे दूर जा जाकर गीर पड़ी जिससे हल्की चोट आई और उसे प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं मृतिका मणी  बच्ची के दाएं भाग का अंग  पैर से लेकर मस्तिष्क तक बुरी तरह से फैक्चर हो गया।आनन-फानन में परिजनोंं के द्वारा प्राथमिक उपचार केे उपरांत बच्ची के नाजुक  स्थित को देखते हुए मधुबनी स्थित क्रिब्स अस्पताल में इलाज हेतुुुु भर्ती कराया गया।जहां से बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दियाा गया।

जहां पारस अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने शनिवार रात्रि करीब 8:30 बजे दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी घर में परिवार के सदस्यों को मिलते ही रो - रो कर बुरा हाल हो गया। तो दूसरी तरफ परिजनों का घर पर जमावड़ा सा लग गया। पटना से शव घर आने के उपरांत इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई ।पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टटम हेतु मधुबनी भेज दिया। बच्चे की पहचान जटही गांव के शिक्षक अवधेश चौधरी  के 9 वर्षीय पुत्री मणी कुमारी केे रूप मैं हुई है। मृतिका के मां सुधा देवी इस घटना कि सदमा से बार-बार बेहोश हो जाती है। वहीं मृतिका के छोटे भाई गोलू का फफक - फफक कर  मणी दीदी बुला रही है, और उनका भी रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।  इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा स्कॉर्पियो पकड़ ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही व रफ्तार के कारण यह घटना घटित हुई है।वहीं चालक भागने मेंं सफल रहा।उक्त स्कॉर्पियो को पुलिस जप्त कर आग्रीम कार्यवाही के लिए थाने ले गई। देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद  मृतिका के गांव में उनके बड़े पिता रामभरोस चौधरी के द्वारा मुखाग्नि दे कर अंतिम संस्कार किया गया।


संवाददाता- अनिल कुमार चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.