समीर सौरभ के द्वारा निन्म योजनाओं की समीक्षा की गई तथा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समुचित दिशा निदेश दिए गए

मोतिहारी : आज तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय मे समीर सौरभ प्रशिक्षु आई0ए0एस0-सह-प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं कि समीक्षा की गई! बैठक मे श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, धीरज कुमार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, राजेश भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी जूली कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, विश्वजीत कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) तथा सभी पंचायतो के पंचायत रोजगार सेवक एवं प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे!

समीर सौरभ के द्वारा निन्म योजनाओं की समीक्षा की गई तथा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समुचित दिशा निदेश दिए गए:-

1. बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण  योजना- इस योजना के अंतर्गत श्रम संसाधन विभाग के द्वारा प्रति पंचायत 200 निर्माण

श्रमिक/मनरेगा श्रमिकों के निबंधन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके अलोक मे तुरकौलिया प्रखंड के 16 पंचायतो मे 3200 निर्माण श्रमिकों के निबंधन के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 1625 निर्माण श्रमिकों का ऑनलाइन निबंधन किया जा चूका है! निबंधन की संख्या को बढ़ाने के लिए मनरेगा श्रमिकों के अधिक से अधिक निबंधन कराने हेतु प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर सौरभ के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) तथा सभी पंचायत रोजगार सेवको को निदेश दिया गया तथा प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, तुरकौलिया जूली कुमारी को मनरेगा श्रमिकों के द्वारा दिनांक-03.03.2021 को तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय परिसर मे कैम्प आयोजित करने का निदेश दिया गया! निबंधन हेतु मनरेगा श्रमिकों को आवेदन पत्र के साथ 50 रु0 शुल्क, आधार कार्ड, बैंक खाता तथा दो फोटो अनिवार्य है!

आज तीन निर्माण श्रमिकों को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, समीर सौरभ के द्वारा लेबर कार्ड का वितरण किया गया! लेबर कार्ड बनने के पश्चयत उन्हें 16 तरह की अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिल सकेगा!

2. बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011

इस योजना अंतर्गत आज प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा 01 दुर्घटना मृत्यु तथा 06 स्वाभाविक मृत्यु के आवेदन को अनुमोदित कर अनुशंसा सहित स्वीकृति एवं दुर्घटना मृत्यु मे 1 लाख तथा स्वाभाविक मृत्यु मे 30,000.00 रु0 के अनुदान हेतु श्रम अधीक्षक को अग्रसारित किया गया!

3. बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008

प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बताया गया कि यदि तुरकौलिया प्रखंड के किसी असंगठित श्रमिक कि राज्य से बाहर दुर्घटना की वजह से मृत्यु हुई है तो उसका आवेदन यथाशीघ्र प्रखंड कार्यालय मे जमा कराये!

4. घरेलु कामगार निबंधन योजना- 2018

इस योजना अंतर्गत आज बासपति देवी को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा परिचय पत्र दिया गया!

 

रिपोर्टर : सतीस मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.