राज्य आयुक्त, निःशक्तता का पश्चिम चम्पारण जिला भ्रमण कार्यक्रम में 09-15 मार्च तक। दिव्यांजनों के कल्याणार्थ चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की करेंगे समीक्षा। चलन्त न्यायालय संचालित कर दिव्यांगजनों के परिवादों की होगी सुनवाई।

बिहार :- बेतिया राज्य आयुक्त, निःशक्तता का पश्चिम चम्पारण जिला में 08 मार्च को आगमन हो रहा है। राज्य आयुक्त 09 मार्च से 15 मार्च तक जिलास्तर, अनुमंडलस्तर एवं प्रखंडस्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे तथा वस्तुस्थिति से अवगत होंगे। साथ ही चलंत न्यायालय के माध्यम से दिव्यांगजनों के परिवादों की सुनवाई भी करेंगे।

सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद ने बताया कि राज्य आयुक्त, निःशक्तता द्वारा दिनांक-09.03.2021 से दिनांक-15.03.2021 तक पश्चिम चम्पारण जिला में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिनियम 2016 की धारा 72 अंतर्गत अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारियों एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुपालन के तहत विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं दिव्यांगजनों के विभिन्न शिकायतों की सुनवाई करेंगे।

इस दौरान दिनांक-11.03.2021 को पूर्वाह्न 08.00 बजे से अपराह्न 06.00 बजे तक बेतिया अनुमंडल एवं अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों यथा बेतिया, मझौलिया, नौतन, बैरिया, चनपटिया एवं योगापट्टी में दिव्यांगजनों के परिवादों की सुनवाई हेतु चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया है। वहीं दिनांक-13.03.2021 को बगहा अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों यथा-रामनगर, बगहा-01, बगहा-02, ठकराहां, मधुबनी, पिपरासी एवं भितहां में चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया है। दिनांक-15.03.2021 को नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों यथा-लौरिया, नरकटियागंज, गौनाहा, सिकटा एवं मैनाटांड़ में दिव्यांगजनों के परिवादों की सुनवाई हेतु चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया है।

 

रिपोर्टर :- रोहित कुमार दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.