मोतिहारी: जिला अग्निशमन सेवा मोतिहारी की ओर से खलिहान में अग्नि सुरक्षा पर ध्यान देने वाले बातों के बारे मे बताया गया

मोतिहारी: जिला अग्निशमन सेवा मोतिहारी की ओर से खलिहान में अग्नि सुरक्षा पर ध्यान  देने वाले बातों के बारे मे बताया गया है

1, खलियान को हमेशा गांव की आबादी एवं फसलो से भी दूर खुले स्थान पर लगाएं।
2. थ्रेसर का उपयोग करते समय डीजल इंजन या ट्रैक्टर के साइलेंसर को लंबे पाइप के द्वारा ऊंचाई पर रखें।

3. थ्रेसर के उपयोग करते समय पास में कम से कम 200 लीटर पानी भरा भरकर अवश्य रखें।
4 खलिहान के आसपास छोटी बाल्टी में रेत या बालू भरकर रखें।

 5.रोशनी के लिए सोलर लैंप, इमरजेंसी लाइट इत्यादि बैटरी वाले यंत्र का ही प्रयोग करें।

 6.नमी वाले फसलों का थ्रेशिग ना करें।
   जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने खलिहान में लगने वाले अग्नि सुरक्षा पर  ध्यान देने वाले बातों पर लोगों को ध्यान देने का अनुरोध किया है। उन्होंने, आगजनी मे क्या करे क्या ना करे का गाईड लाइन जारी करते हुए लोगों से पालन करने अनुरोध किया है। जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर इस तरह है।
अग्निशामालय मोतिहारी - 06252232911, 7485805980-81

अग्निशामालय रकसौल - 7485805982-83
अग्निशामालय चकिया - 7485805984-85
अग्निशामालय अरेराज-7485805986-87
अग्निशामालय सिकरहना - 7485805988-89
अग्निशामालय पकरीदयाल - 7485805990-91

रिपोर्टर : सतीस मिश्रा

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.