बेतिया : पश्चिमी चंपारण जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा समाहरणालय सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

पश्चिमी चंपारण जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा समाहरणालय सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, नरकटियागंज,  सभी पुलिस निरीक्षक अंचल बेतिया,  थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष सम्मिलित हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा तेजी लाने का निर्देश दिया गया सभी थानाध्यक्षों को गंभीर श्रेणी के अपराधों के मामले में त्वरित अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया साथ ही आगामी पर्व महाशिवरात्रि, होली, एवं शबे बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं आगामी बिहार पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर सतत वाहन जांच अभियान चलाने तथा निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है जिले के सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को अवैध शराब के निर्माण, सेवन, बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध छापेमारी कर गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिया गया है पुलिस अधीक्षक पश्चिमी चम्पारण बेतिया ने सभी पुलिस पदाधिकारीयों को आमजनो से  प्राप्त शिकायतों का निपटारा बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्टर : रोहित कुमार दूबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.