बगहा अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तरीय दिव्यांगजन अनुश्रवण समित का किया गया गठन

बेतिया:   आज दिनांक 12 मार्च 2021 को (राज्य आयुक्त नि:शक्ता बिहार सरकार) डॉ शिवाजी कुमार के अध्यक्षता में बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्ड में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा- 72 के अनुपालन हेतु अनुमंडलीय स्तरीय समिति का बैठक किया गया उक्त गठित समिति पंचायत स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय गठित समिति के साथ स्थपित कर दिव्यांगजनो के कल्याण हेतु कार्य करेगी साथी ही में  ADCP अभय कुमार, जिला अध्यक्ष PWD आदित्य कुमार गुप्ता, सभी प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के अंचला पदाधिकारी , सभी प्रखण्ड के आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के बाल विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख, सभी प्रखण्ड के थाना प्रभारी,  सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड जीविका पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के सवस्थ केंद्र के कर्मचारी ,  सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष PwD एवं प्रखण्ड सचिव PwD एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे, राज्य आयुक्त द्वारा दिव्यांगजनो की मिलने वाली सारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया सुबह 07:00 बजे से 08:00 बजे तक  रामनगर प्रखण्ड, 09:00 बजे से 10:00 बजे तक बगहा 1 प्रखण्ड, 11:00 बजे से 12:00  बजे तक बगहा 2 प्रखण्ड, 01:00 बजे से 02:00 बजे तक  पिपरासी प्रखण्ड, 02:30 बजे से 03:00 तक मधुबनी, 03:30 बजे से 04:00 बजे तक बितन्हा प्रखण्ड 04:30 बजे से 05:00 बजे तक ठकरहा प्रखण्ड में दिव्यांगजन एव प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक मे राज्य आयुक्त के द्वारा कल होने वाली चलान्त न्यायालय (लोक अदालत) में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया।

 

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.