शनिदेव भगवान की प्रतिमा स्थापना को ले महा कुश्ती- दंगल का आयोजन

मधुबनी/बाबूबरही प्रखंड के राजनगर खुटौना मार्ग पर स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर सह जागेश्वरनाथ महादेव स्थान जटही के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय महा दंगल  कुश्ती का शुभारंभ भाजपा युवा नेता सह जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष माननीय रंधीर खन्ना व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव महतो  ने फीता काट कर किया। उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा,राजस्थान, उत्तरप्रदेश व बिहार के 30 वर्ष से कम उम्र के करीब दो दर्जनों पुरुष पहलवान शिरकत करने पहुंचे। कुश्ती में  पहलवानों के ताकत व दांव पेंच को देखने के लिए आसपास  क्षेत्र से करीब हजारों के संख्या में भीड़ देखने को मिला। वहीं पहलवानों ने धोबी पछाड़ व पहलवानी के अनेक दांव पेच से दर्शकों को अपने ओर रोमांचित कर आकर्षित करते हुए नजर आया। कुश्ती में रेफरी शिक्षक संजय राय के निर्देशन में  विक्की बनारस बनाम सोहित सुपौल व संजय राजस्थान बनाम रघुनाथ सुपौल के पहलवानों के बीच कुश्ती बराबारी की रही। तो वहीं इंदल पहलवान सुपौल ने संतदेव पहलवान फुलकाही मधुबनी के पहलवान को धोबी पछाड़ देकर विजय प्राप्त किया। मौके पर ,बीपीएनपीएस मूल सुरेश चंद्र सुमन, शिक्षक सुमन जी ठाकुर,जितेंद्र पासवान,भवन जी झा, धनीकलाल चौधरी, भवी मुखिया प्रतियाशी जीवछ साह,सुरेश चौधरी, अवधेश चौधरी,सुरेश महतो,दिनेश यादव,संतोष यादव, डॉ. अशोक निराला के साथ जटही, मदनडोभ, नवटोली के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता - अनिल कुमार चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.