मधुबनी : चार दिवसीय कुश्ती दंगल का फाइनल मुकाबला नेपाल के बसंत थापा पहलवान ने जीता, कुश्ती देखने को उमड़ी भारी भीड़

मधुबनी/बाबूबरही : प्रखंड क्षेत्र के जटही गांव स्थित अमरनाथ महादेव स्थान धोबियाही पोखरा पर महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को चार दिवसीय महा दंगल का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल कुश्ती मुकाबला रविवार को प्रशासन के कड़ी सुरक्षाओं के बीच सम्पन्न हुई। उक्त दंगल प्रतियोगिता में बिहार समेत हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश व अन्य राज्य सहित पड़ोसी देश नेपाल के पहलवानों ने भाग लिया ।दंगल कार्यक्रम के संचालन बसहा पंचायत के मुखिया श्रीचन्द सहनी ने किया। इस दौरान पहलवानों ने कुश्ती के कई दांवपेच व कर्तव्य से हजारों की संख्या में देखने आए कुश्ती प्रेमियों का मन मुग्ध किया। कुश्ती के दौरान दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों को मनोबल बढ़ाते रहे। कई जोड़ी प्रसिद्ध पहलवानों के द्वारा कुश्ती दिखाया गया। वही कुश्ती के फाइनल मुकाबला दिल्ली के बादल गुर्जर उर्फ घोड़ा पहलवान तथा  पड़ोसी देश नेपाल के बसंत थापा के बीच हुई।यह कुश्ती तकरीबन 30 मिनट तक चला। जिसमें बसंत थापा के द्वारा घोड़ा पहलवान को धोबिया पछाड़ देते हुए जबरदस्त पटखनी दिया गया। इस तरह से बसंत थापा घोड़ा पहलवान को बुरी तरह से पराजित किया ।वही जौनपुर के शैलेंद्र गाजीपुर के संतोष को पराजित किया, नेपाल के बसंत थापा मध्य प्रदेश की काला चीता को पराजित किया, छपरा के निर्दोष बाबा राजस्थान के संदीप राणा को पराजित किया, बक्सर के पप्पू पहलवान आजमगढ़ के दिना पहलवान को पराजित किया। इस तरह से कुश्ती के फाइनल मुकाबला में कई जोड़ि कुश्तीयां खेली गई। पड़ोसी देश नेपाल के पहलवान बसंत थापा को विजय होने पर  कमेटी की तरफ से 31 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, जिप सदस्य मो जहांगीर, अली राम नारायण महतो, वीरेंद्र यादव, शिव सहनी ,शंकर यादव, नारायण यादव, राम शरण महतो ,सहदेव महतो,अवधेश चौधरी सहित जटही,मदांडोभ, नवटोली के गणमान्य  लोग उपस्थित थे।

संवाददाता- अनिल कुमार चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.