दरभंगा- कोरोना को लेकर सजग है दरभंगा जिला प्रशासन।

बिहार दरभंगा- कोरोना को लेकर सजग है दरभंगा जिला प्रशासन।

दरभंगा में लक्ष्य से अधिक कराया जा रहा कोरोना टेस्ट।

बिना मास्क के पाए गए 1202 लोगों पर लगा जुर्माना।

दरभंगा, 20 मार्च 2021 :- कई राज्यों में पुनः कोविड-19(कोरोना) के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बिहार सरकार, खासकर जिला प्रशासन, दरभंगा सचेत है। होली पर्व के अवसर पर अन्य राज्यों से अपने घर लौटने वाले तथा अन्य उद्देश्य से भी महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्यों, जहाँ कोरोना पॉजिटिव की संख्या में पुनः वृद्धि हो रही है, से आने वाले यात्रियों का शत-प्रतिशत एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया के आदेश पर 17 मार्च 2021 से दरभंगा हवाई अड्डा पर तथा दरभंगा रेलवे स्टेशन पर वैसे सभी यात्रियों की एंटीजन टेस्ट की जा रही है। साथ ही जिले में दिये गये कोविड जाँच के लक्ष्य प्रतिदिन 1000 के डेढ़ गुना प्रतिदिन 1500 से 1600 कोविड टेस्टिंग करायी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव का तुरंत पता लगाया जा सके और उसे गृह पृथकवास (होम आइसोलेशन) में रखते हुए अन्य लोगों को कोरोना के सक्रमण से बचाया जा सके। साथ ही जहाँ कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, वहाँ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2021 में 48,146 एवं फरवरी में 35,715 कोरोना टेस्टिंग कराया गया था। मार्च 2021 में यह आंकड़ा 45,000 के पार जाने की संभावना है। प्रभारी जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क न निकले तथा सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। उन्होंने सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले सहरुग्नता वाले व्यक्तियों से टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका ले लेने की अपील की है।

जिले के प्रमुख स्थलों पर वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित थाना द्वारा लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा है। बिना मास्क के पाये जाने वालों के विरुद्ध जुर्माना अधिरोपण किया जा रहा है। 17 मार्च से अभी तक अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा 830, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर द्वारा 167 अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल द्वारा 170 जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 10 उत्पाद अधीक्षक कार्यालय द्वारा 25 कुल अभी तक बिना मास्क के पाए गए 1202 व्यक्तियों से जुर्माना की राशि वसूल की गई है।

रिपोर्टर- राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.