बेतिया: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में राज्य में टाॅप-05 स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

बेतिया: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में राज्य में टाॅप-05 स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं मैत्रिका वर्मा, रक्षा राज, शिवानी कुमारी, शाल्वी कुमारी, प्रिया कुमारी को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर किया गया सम्मानित। संत तरेसा गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल, बेतिया, गुलाब मेमोरियल काॅलेज, बेतिया एवं प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल, बगहा को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु किया गया सम्मानित। सपने को बड़ा रखें, लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें और मंजिल प्राप्त करें : जिलाधिकारी। आज का दिन है स्वर्णिम, छात्राओं की बदौलत जिले को मिली है नई पहचान, छात्राओं ने नया कीर्तिमान किया है स्थापित। जिलाधिकारी ने कहा-दीये से दीये को जलाना है, संकल्प लें कि कम से कम पाँच बच्चों को आगे बढ़ाएंगी तथा पढ़ाई में मदद करेंगी, छात्राओं ने कहा-यस सर। बेतिया। आज दिनांक-31.03.2021 को समाहरणालय सभाकक्ष में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में राज्य में टाॅप-05 स्थान प्राप्त करने वाली पश्चिमी चम्पारण जिले की छात्राओं सुश्री मैत्रिका वर्मा, सुश्री रक्षा राज, सुश्री शिवानी कुमारी, सुश्री शाल्वी कुमारी एवं सुश्री प्रिया कुमारी को जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके बीच पारितोषिक वितरण किया गया। साथ ही संत तरेसा गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल, बेतिया, गुलाब मेमोरियल काॅलेज, बेतिया एवं प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल, बगहा के प्राचार्यों/प्रधानाध्यापकों भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, श्री राजेश कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार विमल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री अनिल राय, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद, श्री रवि प्रकाश, श्री राजीव कुमार, ओएसडी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद, प्रबंधक, डीआरसीसी, श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, सभी डीपीओ, शिक्षा विभाग सहित छात्राओं के माता-पिता एवं अभिभावक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि यह अत्यंत ही गौरवमयी क्षण है। जिले की छात्राओं ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य में टाॅप-05 में जिले की 05 लड़कियां ही है। सभी अभिभावक बच्चियों को अवश्य पढ़ायें। उन्होंने कहा कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। बस जरूरत है, सपने बड़े रखते हुए उस दिशा में सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ते रहने की। समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी, उसका समाधान ढूंढना होगा। प्रत्येक चुनौतियों का सामना करना होगा।

 

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करायें। उनके अंदर छीपी हुई प्रतिभा को निखारें तथा उनका पथ प्रदर्शक बनें। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चम्पारण जिला ऐतिहासिक विरासत की धरती रही है। सभी अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक समन्वित प्रयास कर इस ऐतिहासिक जिले को बेहतर भविष्य दिलाएं। बच्चों को गुण्वतापूर्ण शिक्षा दिलायें तथा उन्हें अच्छा नागरिक बनायें। जिलाधिकारी द्वारा उन्नयन बिहार की परिकल्पना से लेकर अबतक की कहानी बतायी गयी। उन्होंने बताया कि कैसे टेक्नोलाॅजी एवं इनोवेशन के माध्यम से समाज के अंतिम बच्चे तक उच्च गुणवतापूर्ण शिक्षा मुहैया करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन अत्यंत ही स्वर्णिम है। बच्चों की बदौलत उनके माता-पिता, शिक्षकगण तथा जिला की पहचान बन रही है, यह बड़ा ही सुखमय क्षण प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में टाॅप 05 में लड़कियों का शामिल होना शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा का परिचायक है। उन्होंने टाॅप 05 में जगह बनाने वाली छात्राओं से कहा कि दीये से दीये को जलाना है। आज के दिन सभी छात्राएं यह संकल्प लें कि कम से कम पांच बच्चों को आगे बढ़ायेंगी, उन्हें पढ़ाई में मदद करेंगी। छात्राओं ने कहा-यस सर, हम संकल्प लेते हैं। पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि छात्राओं की शिक्षा बेहद ही जरूरी है। आज लड़कियां किसी भी मायने में किसी से कम नहीं है, ये कमजोर नहीं है। उन्होंने लड़कियों से कहा कि आप सभी भविष्य में आने वाली चुनौतियों पर खरा उतरे। जो भी मंजिल आपको प्राप्त करनी है, उस दिशा में अग्रसर रहें और लक्ष्य को प्राप्त करें। आप सभी के पास सुनहरा अवसर है। पुलिस अधीक्षक ने उन्नयन बिहार की चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्नयन बिहार की बदौलत शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आयी है। हाशिये पर खड़े बच्चों को भी गुणवतापूर्ण शिक्षा टेक्नोलाॅजी एवं इनोवेशन के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है। इन्ही सब का परिणाम है कि आज जिले की 05 छात्राएं राज्य में टाॅप आयीं हैं। उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि यह गौरव का क्षण है। सोच को रचनात्मक, सकारात्मक रखते हुए आगे की ओर बढ़ते रहना है तथा अपनी मंजिल प्राप्त करनी है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि गुरूजनों की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। सभी बच्चों को प्रेरित करें तथा उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते रहें। जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार विमल ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों का वर्णन विस्तृत रूप से किया तथा कहा कि जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। बच्चों को विभिन्न माध्यमों से गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर सुश्री मैत्रिका वर्मा, सुश्री रक्षा राज, सुश्री शिवानी कुमारी, सुश्री शाल्वी कुमारी एवं सुश्री प्रिया कुमारी सहित उनके अभिभावकों, संत तरेसा गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल, बेतिया, गुलाब मेमोरियल काॅलेज, बेतिया एवं प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल, बगहा के प्राचार्यों/प्रधानाध्यापकों द्वारा अपनी बात कही गयी। सुश्री शाल्वी कुमारी एवं सुश्री शिवानी कुमारी ने कहा कि वे आगे की पढ़ाई उच्च शिक्षण संस्थानों के माध्यम से करना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे की पढ़ाई पूरी कराने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन हमेशा आप सभी के साथ है। किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। सुश्री मैत्रिका वर्मा ने कहा कि वह आइएएस की तैयारी करना चाहती है मेरा मार्गदर्शन करें कि कैसे मैं आइएएस बनूं। जिलाधिकारी द्वारा सुश्री मैत्रिका का उत्साहवर्धन किया गया तथा विस्तारपूर्वक आइएएस की तैयारी करने की सीख दी गयी। इसी तरह सुश्री रक्षा राज ने बताया कि वह सीए की तैयारी करना चाहती है। संत तरेसा गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल, बेतिया, गुलाब मेमोरियल काॅलेज, बेतिया एवं प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल, बगहा के प्राचार्यों/प्रधानाध्यापकों ने भी पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह को संबोधित किया तथा जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को इस तरह के आयोजन करने हेतु धन्यवाद दिया ।

 

 

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.