धधक रही है शराब की भट्टियां प्रशासन मोन सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र में

अवैध देशी महुआ शराब की आपूर्ति के लिए  शराब की भट्ठीयां भी जोर शोर से लगी हुई हैं। क्षेत्र सहित जिले के आज अधिकतम युवाओं ने नशे का अपना लत बना लिया है जो कि आज आलम यह हो गया है कि इन युवाओं द्वारा नशे के कारण शारीरिक आर्थिक सामाजिक तथा धार्मिक हानि को नजरअंदाज करते हुए ।एक तरफ क्षेत्र में बढ़ रही देशी महुआ शराब बनाने का धंधा। कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है। सबसे ज्यादा खतरनाक है देशी महुआ शराब जो इंसानों को मौत की नींद सुला देने का काम करती है।

सरकार के आदेशानुसार प्रदेश में लगभग करीब चार साल से शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाया हुआ है लेकिन फिर भी लोग यही जहरीली शराब पीकर मौत के मुंह में चले जा रहें हैं, परंतु यही देशी महुआ शराब बनाने धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है और संबंधित विभाग के जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं।बताना चाहेंगे कि सोनबरसा प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर संथाली, मोतीवारी संथाली, मरिया संथाली, बुआरी संथाली आदि जगह पर बड़े पैमाने पर शराब की भट्टियां जलती नजर आते हैं। और जैसे दर्जनों ग्राम पंचायतों में यह देशी महुआ शराब माफिया अपना धाक जमाए हुए हैं। इन माफियाओं की शिकायत कई बार समाचार प्रेषण के द्वारा किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर मूकदर्शक बने हुए हैं। इसी  करतूत की वजह से यह माफिया देशी महुआ शराब बनाने का धंधा बंद करने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बाबत में बसनही थाना अध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने बताया की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

संवाददाता : कबिंदर कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.