बेतिया : सरिसवा बाजार और पारस पकड़ी सैरात की हुई बंदोबस्ती

सरिसवा बाजार और पारस पकड़ी सैरात की हुई बंदोबस्ती

खुले डाक में बोली लगाकर उमाशंकर सिंह सरिसवा बाजार के तथा राजेश्वर यादव ने पारस पकड़ी सैरात के बने ठेकेदार।

प्रखंड सभागार में हुई खुली डाक पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया मझौलिया प्रखंड में बुधवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा की देखरेख में प्रखंड के ऐतिहासिक बाजार सरिसवा बाजार एवं पारस पकड़ी बाजार का खुले डाक के माध्यम से बंदोबस्त किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरिसवा बाजार की डाक में कुल तेरह लोगों ने बोली लगाई। सबसे ऊंची बोली उमाशंकर सिंह ने तीन लाख पचास हजार कि लगाई। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में इस बाजार की डाक राशि बावन हजार एक सौ उनचालीस रुपए थी इस डाक में संजय कुमार गुप्ता रजनीश कुमार नियाज आलम अमित कुमार भोला साह संजीव कुमार बदरी साह मनोज कुमार राजेश कुमार जयसवाल आदि शामिल थे।

इधर पारस पकड़ी सैरात की डाक में संजीव कुमार पांडे तथा राजेश्वर यादव ने बोली लगाई। जिसमें राजेश्वर यादव ने सबसे अधिक 99 हजार ₹600 की बोली लगाकर बंदोबस्ती को अपने नाम किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ खुले डाक में नियमानुसार सैरातो की बंदोबस्ती की गई है।

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.