बेतिया : विश्व स्वपरायणता ( AUTISM ) जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यकर्म का आयोजन

रोहित कुमार दुबे बेतिया : विश्व स्वपरायणता ( AUTISM ) जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यकर्म का आयोजन करने के क्रम में बुनियाद केंद्र बैरिया में दिव्यांग बच्चो के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले के पचास से अधिक बच्चो ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यकर्म का उद्घाटन सहायक निदेशक , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग  सुश्री शुभाषनी प्रसाद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग , बुनियाद कर्मी तथा नेशनल पारागेम 2021 के गोल्ड मेडलिस्ट श्री विवेक कुमार, बिहार राज्य पारागेम 2021 के गोल्ड मेडलिस्ट श्री संतोष कुमार, जिला अध्यझ पी डव्लू डी श्री आदित्य कुमार   एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।  

प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रथम तीन प्रतियोगी को मैडल, प्रमाण पत्र पेंसिल बॉक्स , कलर बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।   इस अवसर पर सहायक निदेशक ने कहा की विश्व स्वपरायणता ( AUTISM ) जागरूकता दिवस के अवसर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माधयम से आटिज्म पीड़ित के प्रति भेदभाव मिटाने , आटिज्म से आने वाले पीढ़ी पीड़ित ना हो , लोगो में जागरूकता लेन का प्रयास है. साथ ही इस अवसर पर बुनियाद केंद्र में आटिज्म रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उपचार के बारे में भी बताया गया।

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.