नल जल के लुटेरों को भेजा गया जेल, बीडीओ अजेश कुमार ने कहा पंचायतों की गहन जांच जारी है, दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाएगा

मधुबनी /बाबूबरही  मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजनाओं में सात निश्चय योजना के अंतर्गत जन कल्याणकारी नल जल योजना में हो रही बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, लूटखसोट का पर्दाफाश होना शुरू हो गया है। गौरतलब है कि रविवार दोपहर को टीपीसी भवन बाबूबरही में अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिषेक रंजन के नेतृत्व में सात निश्चय योजना की समीक्षा की गई। जिसमें कुलहरिया पंचायत के विभिन्न वार्डों में अनियमितता का मामला सामने आया है। इस बाबत कुल्हड़िया गांव के ललन मेहता, जयकृष्ण मेहता व छपरा जिला के खैरा थाना के रामपुर कला गांव के ठीकेदार अशोक कुमार सिंह जो वर्तमान में मधुबनी के विराटी में रहते हैं के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। जिसमें से ललन मेहता तथा सुबोध सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया। सूत्रों सेमिली जानकारी के अनुसार तीनों नामजदो के द्वारा कुलहरिया पंचायत के वार्ड नंबर 1, 2 ,3 ,4, 5 ,8 ,9 ,10, 11 तथा 12 से अलग-अलग तिथियों में सरकारी पैसा का मनमाने तौर पर अग्रिम के रूप में  निकासी कर लिया गया। जिसका कोई वाउचर अभिश्रव वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को उपलब्ध नहीं कराया गया।साथ ही इनके द्वारा कोई कार्य सही रूप व गुणवत्ता मापदंड के अनुकूल नहीं  किया गया है। लगभग सभी वार्डो में आधा अधूरा काम किया गया है। इनके द्वारा 1 करोड़ 7 लाख 47 हजार 252 रुपए का अवैध तरीके से उठाव कर गवन कर लिया गया है। उक्त तीनों अभियुक्त व्यक्ति योजना के अभिकर्ता भी नहीं है। इनके द्वारा षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी एवं कागजात हेराफेरी  कर वार्ड से राशि का उठाव कर गबन कर लिया गया है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि अन्य पंचायतों की भी गहन जांच की जा रही है।अनियमितता बरतने वाले लोगों  एवम् भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को आगे कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।

संवाददाता : अनिल कुमार चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.