समस्तीपुर - वारिसनगर सारी पंचायत के वार्ड सं. 07 में नाबार्ड संपोषित सारी कृषक क्लब व ज्योति कृषक क्लब

समस्तीपुर - वारिसनगर सारी पंचायत के वार्ड सं. 07 में नाबार्ड संपोषित सारी कृषक क्लब व ज्योति कृषक क्लब, मथुरापुर के संयुक्त तत्वावधान में विशेषज्ञ से मिलें कार्यक्रम का आयोजन मां धनमा ज्योति जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार के अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में वारिसनगर प्रखंड पशु चिकित्सक डॉ. पवन कुमार ने किसानों को पशुओं में होने वाले रोग एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशु चारा उत्पादन तथा उससे पशुओं को होने वाले लाभ पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार ने पशुओं को समय-समय पर कृमि नाशक दवा देने एवं टीकाकरण निश्चित रूप से लगवाने पर बल दिया। निदेशक श्री कुमार ने कोरोना महामारी पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा घर आने पर साबुन या हैंडवाश से बीस सेकेंड तक हाथ को अच्छी तरह से साफ करें। स्वयं का बचाव ही इसका उपचार है। कार्यक्रम में सभी किसानों के बीच पशुओं के रख-रखाव से संबंधित किताब, दवा तथा मास्क का वितरण किया गया। सारी कृषक क्लब के मुख्य समन्वयक कृष्णा देवी ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर जटाधारी राय, रामप्रीत राय, राम अनुप महतो, मनोज कुमार राय, शांति देवी, पुनम देवी, रेखा देवी, नीलम देवी, आरती देवी, महेंद्र राय आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.