दरभंगा- डी.एम ने की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक।

दरभंगा, 21 मई 2021 :- समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की विशेष रुप से बैठक आयोजित की गयी।

जिसमें मुख्य रुप से दरभंगा जिला में कोरोना संक्रमण से मृत शवों का निष्पादन में हो रही कठिनाई को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमेरिका की संस्था फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन द्वारा दरभंगा के कबीर सेवा संस्थान के सहयोग से एक विद्युत/गैस शवदाह गृह की स्थापना किया जाना है। उक्त प्रस्ताव को प्राधिकार की समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

यह शवदाह गृह भीगो श्मशान घाट की भूमि पर बनेगा।जिसका निर्माण अमेरिकी संस्था द्वारा किया जाएगा निर्माणोपरांत नगर निगम, दरभंगा को सौंप दिया जाएगा। यह उत्तर बिहार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी एवं दरभंगावासियों को इससे बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा अमेरिकी संस्था को धन्यवाद भी दिया गया।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, जिला आपदा प्रभारी सत्यम सहाय एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर - राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.