बिजली करंट के चपेट में आने से मवेशी की मौत, बाल बाल बचे दो चरवाहा

ताजा मामला मधवापुर प्रखंड के बलवा पंचायत अंतर्गत बैरवा गांव का है। जहां संवेदक की लापरवाही के कारण एक मवेशी की मौत बिजली के स्पर्श से होगा और दो अन्य चरवाहा बालक बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक बलवा पंचायत के बैरवा मुशहरी स्थित वार्ड 8 में नलजल योजना के लिए बने जलमीनार में पानी डालने के लिए लगे मोटर को चालू करने के लिए बिजली के पोल से तार खींचा गया था। लेकिन लापरवाह संवेदक तार को सही से नही लगाया था और बिजली प्रवाहित तार बगल के जलजमाव में स्पर्श कर रहा था। गुरुवार को शनिचर सदाय के दो चरवाहा बालक अपने भैंस को लेकर पानी पिलाने उक्त जगह पर ले गया। जैसे भैंस ने पानी मे अपना मुंह डाला ही कि बिजली स्पर्श कर गया और करंट लगने से मौके पर मवेशी की मौत हो गई।

दो बालक जब भैंस को बचाने आगे गया, वैसे ही ग्रामीणों ने आवाज लगाकर दोनों लड़का को भागने को कहा। जिस पर दोनों चरवाहा लड़का भागा। जिससे दोनों बालक की जान बच गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय समाजसेवी लालू प्रसाद यादव व शनिचर सदाय समेत ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया और वार्ड सदस्य की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। बिजली के तार को कई दिनों से ऐसे ही पानी मे छोड़ दिया गया है। जिसमे बिजली का करंट दौड़ रहा है। आज मवेशी की तो मौत हो गया, लेकिन दो बालक की जान ग्रामीणों की जागरूकता की वजह से बच गया।

 संवाददाता:  रहमत अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.