दरभंगा - माननीय मंत्री, जल संसाधन ने किया बांधों का निरीक्षण।

बिहार दरभंगा - माननीय मंत्री, जल संसाधन ने किया बांधों का निरीक्षण।

पिंडारुच में माननीय विधायक मुरारी मोहन झा थे शामिल।

शहरी क्षेत्र में माननीय विधायक श्री संजय सरावगी थे शामिल।

बाढ़ पूर्व सभी कटाव स्थल को मजबूत करने का दिया निर्देश।

दरभंगा, 13 जून 2021 :- माननीय मंत्री, जल संसाधन-सह-सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार श्री संजय कुमार झा, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम तथा केवटी के माननीय विधायक श्री मुरारी मोहन झा के द्वारा संयुक्त रूप से पिंडारूच के समीप बांध ऊंचीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया गया।भ्रमण के दौरान कार्यपालक अभियंता, जल निःसरण दरभंगा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अंचलाधिकारी, केवटी उपस्थित थे।
       विगत वर्ष केवटी के गोपालपुर के समीप बाढ़ के दौरान हुए कटाव स्थल व तटबंध के ऊपर से हुए जल ओवर फ्लो स्थलों का निरीक्षण किया गया, जहां बांध का ऊंचीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जा चुका है। दरभंगा-बागमती तटबंध का ऊंचीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। भ्रमण के दौरान अंचलाधिकारी केवटी को अन्य पूर्व कटाव स्थलों के कार्य का भी निरीक्षण कर लेने का निर्देश दिया गया।

माननीय मंत्री जल संसाधन, जिलाधिकारी दरभंगा एवं माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी द्वारा नगर सुरक्षा बांध में खराजपुर के समीप चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया तथा रेलवे गुमटी,चट्टी से हरपट्टी तक 03 से साढ़े तीन किलोमीटर में किये जा रहे नाला उड़ाहीकरण-सह-नाला निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई कार्य स्थल पर अनेक स्थानीय लोगों से वार्ता कर मंत्री जी ने कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। इस अवसर पर  कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दरभंगा उपस्थित थे। 

इसके साथ ही वहां उपस्थित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि तटबंध पर कहीं कुछ कार्य करना है, तो बाढ़ आपदा से पूर्व पूर्ण करा ली जाए, ताकि बाढ़ आपदा के समय कहीं भी तटबंध टूटे नहीं।

 

रिपोर्टर - राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.