7वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 बाराचट्टी प्रखंड के भलुआ चट्टी ग्राम में आयुष्मान हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर

7वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021  बाराचट्टी प्रखंड के भलुआ चट्टी ग्राम में आयुष्मान हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर स्वामी रामदेव जी महाराज एवं संत शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी एवं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सूक्ष्म सानिध्य में योग शिक्षक डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा युवा जिला सह प्रभारी गया, युवा अनुमंडल प्रभारी दीपक केसरी, सी एच ओ प्रभारी सपना सिंह तोमर, आशा शारदा देवी,जीविका प्रीती दीदी के नेतृत्व में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया करोना काल को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए योग करवाया गया।

दीप प्रज्वलित करते हुए प्रार्थना के साथ योग का प्रारंभ किया गया, जिसमें ग्रीवा संचालन, कटी चालन, ताड़ासन, वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्द्ध चक्रासन,त्रिकोणासन,भद्रास न,ब्रजासन,उष्ट्रासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन,सेतुबंध आसन, कपालभाति, अनुलोम- विलोम,शीतली, शीतकारी,भ्रामरी उदगीत,ध्यान के साथ योग करवाया गया।

सभी संकल्प लिया कि हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है,इसमें ही हमारा आत्मविश्वास समाया है, मैं खुद के प्रति कुटुंब के प्रति समाज और विश्व के प्रति शांति, आनंद और स्वास्थ के प्रति प्रचार के लिए वचनबद्ध हूं।
 योग शिक्षक डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि तीन चीजें को हटाए 1. केमिकल 2. रेडिएशन  3. तमाम प्रकार की नकारात्मक अर्थात अशुभ से बचाएं।

हमें योग व्रती,यज्ञ व्रती,स्वदेश व्रती,वेदव्रति,गो व्रती, छोटे-छोटे व्रतों से देश एवं राष्ट्र का निर्माण संभव है।कोरोनावायरस योग आयुर्वेद होम्योपैथी का जो साथ लिया उसका कल्याण हुआ। खूद योग करना योग का अंतिम लक्ष्य नहीं है,खूद उठना औरों को उठाना योग धर्म सर्वोपरि राष्ट्र धर्म है।अंत में CHO प्रभारी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए समझाते हुए योग को पूर्ण किया गया।  योगी बने कर्मयोगी बने और देश के लिए उपयोगी बने। 


संवाददाता:  अशोक शर्मा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.