बिहार दरभंगा सुरक्षा ग्रह यात्रा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

दरभंगा, 23.06.2021. UNICEF response to COVID-19 and DRR Roadmap implementation programme के तहत बिहार सेवा समिति और यूनिसेफ के सौजन्य से सुरक्षाग्रह यात्रा के दूसरे चरण में दो प्रचार रथ को क्रमश: किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और घनश्यामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये प्रचार वाहन प्रखण्ड के सभी पंचायतों में घूमते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं और जिस पंचायत में टीकाकरण कैंप लग रहे हैं वहां उस दिन विशेष रूप से सघन प्रचार प्रसार करेंगे। प्रोजेक्ट टीम लीडर श्याम कुमार सिंह ने बताया कि ये प्रचार वाहन तो चल ही रहे हैं साथ ही प्रत्येक पंचायत में हमारे प्रशिक्षित सुरक्षा प्रहरी भी तैनात हैं जो घर घर घूमकर लोगों का हाल चाल ले रहे हैं और उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ वैक्सीनेशन कैंप पर टीकाकर्मियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने में मदद कर रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप लोगो की भ्रांतियां दूर हो रही है और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है।

इसके अलावे सुरक्षा प्रहरी सामुदायिक एवं पारिवारिक स्तर पर बाढ़ पूर्व तैयारी, व्यक्तिगत स्वच्छता, बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण, माहवारी स्वच्छता, बच्चों के मानसिक अवसाद को कम करने आदि के उपायों पर भी चर्चा कर रहे हैं। इस कोरोणा काल में सामाजिक समस्याएं भी बढ़ी हैं जैसे घरेलू हिंसा, उपेक्षा, लांछना, बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, उनमें नशे की लत लगना आदि। संस्था के सुरक्षा प्रहरी इन मुद्दों पर भी समाज के जिम्मेवार लोगों और अभिभावकों के साथ विमर्श कर रहे हैं ताकि इन प्रवृत्तियों में कमी लाई जा सके और हमारा समाज कोविड और बाढ़ जैसी विपत्तियों का सामना करते हुए सुरक्षित रह सके। उन्होंने आगे बताया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर दोनो प्रखंडों के पंचायतों को एक एक कर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने वाला पंचायत बनाने की रणनीति पर आगे बढ़ रहे हैं और शीघ्र ही इस लक्ष्य को पूरा करने को लेकर तत्पर हैं। आगे उन्होंने बताया कि कमला और कोसी तटबंधों पर बाढ़ सूचना एवं संसाधन केंद्र बनाने, प्रशिक्षित तैराकों, नाविकों और डी आर आर कैटलिस्ट के साथ मॉकड्रिल, सुरक्षित नाव परिचालन, नावों पर बचाव उपकरण आदि पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन की योजना है। इसके अतिरिक्त आशा और आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण भी आरंभ किया जा चुका है ताकि बाढ़ होने पर सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाते हुए आम लोगों तक त्वरित सेवा और सहायता उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया कि इन कार्यों के लिए जिला प्रशासन भी प्रतिबद्ध है और बेहतर समन्वय में कार्य हो रहा है।

रिपोर्टर -राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.