राम रेखा नदी बाढ से कटाव के कारण पुरा सड़क नदी मे विलीन आवागमन बाधित

पश्चिम चंपारण रामनगर प्रखंड  अंतर्गत बकरीदेराज से मधुबनी डुमरिया जाने वाली मुख्य सड़क राम रेखा नदी बाढ से कटाव के कारण पुरा सड़क नदी मे विलीन आवागमन पुर्व रूप से ठप।  मरीजो को भी इलाज कराने ले जाना बन गया समस्या। ग्रामीणों ने बताया कि जब नदी कटाव शुरू किया उसी समय रामनगर विधायका भागीरथी देवी वाल्मीकि नगर के  संसद  सुनील कुमार कुशवाहा को इस समस्या से औगत कराया गया और कटाव स्थल को भी दिखाया गया लेकिन अभी तक का कोई संज्ञान नहीं लिया गया।अगर उस समय इन लोगों के दृरा बचाव पर थोड़ा भी ध्यान दिया गया होता तो सायद दर्जनों गांव का मुख्य रास्ता आज नदी मे विलीन नही होता। फिहाल ग्रामीण अपने बदहाली पर आँसु बहां रहे हैं। क्या होगा।  कोई व्यक्ति बिमार पड़ जाए तो अस्पताल में कैसे समय पर पहुंच पाएगा कौन सुनेगा फरियाद जब सरकार हैं मौन।  मौके पर उपस्थित जदुय के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारीयों को सुचना दिया गया है। जल्दी ही पहल किया जायेगा मौके पर जदुय प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्रा अंशू बाबा चंनद साह,राजवंश मिश्रा, अखिलेश पासवान, राजन मिश्रा, राजन साह,दीपू पटेल, रामू पटेल आदि मौजूद रहे। 

 

रिपोर्टर: - कृष्णकांत तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.