समस्तीपुर विभूतिपुर:- महिला ने विभूतिपुर थाना को दिया लिखित आवेदन, लगाई न्याय की गुहार

समस्तीपुर:- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया वार्ड नंबर एक निवासी खैरुल बेगम ने विभूतिपुर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताई है कि 20 जुलाई के शाम करीब 4:00 बजे में गांव के ही मोहम्मद रहमान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद ईसमुल, मोहम्मद मुबारक ने मिलकर उक्त घटना तिथि को मेरी बेटी हंसमुख खातून उर्फ तबस्सुम खातून जिसका उम्र 19 वर्ष है वह इंटर की छात्रा है। जो साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए पतैलिया डीह पर गई थी। कोचिंग की पढ़ाई समाप्त होने के बाद वहां से वापस अपने घर आ रही थी। इसी क्रम में रास्ते में नशे की हालत में धुत उपरोक्त सभी व्यक्ति ने बुरी नियत से इसे रोक कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया।

विरोध करने पर नामजद आरोपी लोग बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया तथा पैजामा फ्रॉक ठा फ्रॉक को तितर-बितर कर निवस्त्र कर दिया। उसके साथ से साइकिल, चांदी का चैन, नाक में सोने का फूल ले लिया। कुछ ग्रामीणों के द्वारा उक्त घटना की जानकारी मुझे दी गई। जब मैं एवं मेरे बेटा अस्मत घटना स्थल पर पहुंची तो सभी व्यक्ति मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिससे बेहोश हो कर जमीन पर गिर गये। तब ग्रामीणों के सहयोग से मुझे एवं मेरे बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में भर्ती कराया गया जहां हम सभी का इलाज चला था। मेरी बेटी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी मैंने अपने पति को दिया जो कोलकाता में रहते हैं वहां मजदूरी करते हैं। वह 21 जुलाई को ईद के अवसर पर घर आए एवं ईद का नमाज पढ़ने जा रहे थे कि अचानक उपरोक्त सभी व्यक्ति नशे की हालत मे मेरे घर पर पहुंचे और गाली गलौज मारपीट करने लगे उपरोक्त सभी आरोपी के हाथ में धारदार हथियार से हमला कर जान मारने के लिए गर्दन पर चलाया लेकिन मेरे नाक के दाएं तरफ लग गया मैं बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया सभी आरोपी घर में घुसकर भक्ता तोड़कर 25000नगद गहना, कपड़ा लूट लिया। हल्ला पर ग्रामीण लोग जुटे तो मुझे उठा कर इलाज के लिए पीएचसी लाया गया । जहां इलाज किया जा रहा है।

रिपोर्टर: राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.