नगर निगम, बेतिया सहित सभी नगर निकायों में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 24 जुलाई को होगा विशेष कैम्प का आयोजन

बेतिया :- नगर निगम, बेतिया सहित सभी नगर निकायों में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 24 जुलाई को होगा विशेष कैम्प का आयोजन। जिन लोगों द्वारा अबतक टीका नहीं लिया गया है, वे नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अवश्य लगवायें टीका।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका से लाभान्वित करने के उदेश्य से नगर निगम, बेतिया सहित जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जाना है। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय ताकि सफलतापूर्वक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा सके।

उन्होंने निदेश दिया कि वैक्सीनेशन साइट पर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक संसाधन हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि आज रात्रि तक पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन जिले को उपलब्ध हो जायेगा। सिविल सर्जन रात्रि में ही प्रत्येक स्टोरेज प्वाइंट पर वैक्सीन पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे ताकि 24 जुलाई को ससमय वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जा सके। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में वैक्सीनेशन कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने सख्त निदेश दिया कि हर हाल में प्रातः 08.00 बजे से सेशन साइट प्रारंभ हो जाना चाहिए। सभी मेडिकल टीम सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों, वैक्सीन के साथ सेशल साइट पर ससमय उपस्थित रहेंगे। सिविल सर्जन को इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि नगर निगम सहित नगर निकाय क्षेत्र में अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य शीघ्र सम्पन्न करायी जाय। जो व्यक्ति अब तक कोविड-19 टीका नहीं ले पाये हैं, उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए प्रॉपर तरीके से माईकिंग करायी जाय तथा नजदीकी टीकाकरण स्थल के बारे में भी उन्हें बताया जाय।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम, बेतिया सहित सभी नगर निकायों में 30 जुलाई तक अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सम्पन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आमजन को आगे आना होगा तथा कोविड-19 टीका अवश्य लेना होगा।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया सहित सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकायों को निदेश दिया गया कि को निदेश दिया गया कि वैक्सीनेशनहेतु विशेष कैम्प के सफलतापूर्वक संचालन के लिए किये जा रहे कार्यों का लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा करेंगे।

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे ब्यूरो

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.