वैक्सिंग लेने के लिए लोगो की उमड़ी भीड़ वैक्सीन कम आने को लेकर लोगों ने किया हंगामा साठी पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगो को किया शान्त

पश्चिम चंपारण साठी में कोरोना वैक्सीन को लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साठी पर गुरुवार को वैक्सीनेशन किया गया जिसमें लगभग 250 लोगों को कोरोना का टिका दिया गया लगभग एक माह बाद वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्र पर आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के पसीने छूटने लगे हो हंगामे के बीच मामला बिगड़ता देख चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद द्वारा स्थानीय थाने को दी गई सूचना पर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने दरोगा अरविंद कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल भेजा जहां पहुंचे दरोगा अरविंद कुमार सिंह ने भारी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया लोगों का आरोप था कि हम सुबह से आए हैं और कर्मी वैक्सीन नहीं दे रहे हैं जबकि प्रभारी का कहना था कि मात्र 250 डोज वैक्सीन ही उपलब्ध है और लगभग 500 लोग पहुंच गए हैं फिर मामला गरमाया तो थानाध्यक्ष उदय कुमार जमादार दिलीप कुमार तिवारी दरोगा कन्हैया पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचकर मोर्चा संभाला फिर कल वैक्सीन देने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया मौके पर स्वास्थ्य कर्मी एएनएम रेखा देवी डाटा ऑपरेटर दिग्विजय ओझा उर्फ गोलू लिपिक मनीष रंजन कार्यालय प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : शेख फखरुद्दीन /विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.