विभूतिपुर:- लगातार दूसरे दिन भी रहा कॉलेज के सामान्य प्रशाखा में तालाबंदी, छात्र-छात्राएं बैरंग वापस लौटे

समस्तीपुर विभूतिपुर:- लगातार दूसरे दिन भी रहा कॉलेज के सामान्य प्रशाखा में तालाबंदी, छात्र-छात्राएं बैरंग वापस लौटे I कॉलेज कर्मी बाहर बैठे हुए आए नजर I

समस्तीपुर:- विभूतिपुर प्रखंड के  डीबीकेएन कॉलेज नरहन में दूसरे दिन तक सामान्य प्रशाखा में तालाबंदी रहा। कॉलेज कर्मी कॉलेज के बाहर दुकान पर बैठकर अपना आज का दिन गुजार रहे थे । डीबीकेएन कॉलेज में नामांकन कराने आए छात्र-छात्राएं नामांकन खिड़की पर इधर-उधर झांक कर बैरंग वापस लौट गए। लेकिन किसी भी छात्र छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया। इसका एक ही कारण है कॉलेज प्रशासन के द्वारा नामांकन के नाम पर छात्र छात्राओं से अवैध उगाही। कॉलेज प्रशासन बाज की तरह छात्र-छात्राओं की जेब को नोच नोच कर खाते रहे हैं I जिसका विरोध करने पर कार्यवाही ठप कर दिया जाता है। और समय समाप्ति होने पर नामांकन, रजिस्ट्रेशन नहीं होने की भी धमकी दी जाती है। जिसके आर में 1रूपये के बदले 100 रूपये सहित 230 रुपए चुकाने पड़ते हैं I बेचारे विद्यार्थी मजबूरन मुंह मांगा रुपया देने को मजबूर हो जाते हैं। जब इसकी जानकारी डीबीकेएन कॉलेज नरहन के छात्र नेता को लगी तो तो संतोषजनक बातें नहीं होने पर वह आंदोलन करने पर उतर गए। जिसके बाद डीबीकेएन कॉलेज कर्मी को बंधक बना दिया गया, लेकिन कॉलेज प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगी। विभूतिपुर प्रखंड के डीबीकेएन कॉलेज में विगत दिन एक ऐसा ही मामला हुआ जिसमें निशुल्क नामांकन के नाम पर 230 रूपया लिया जा रहा था I जिसका छात्र-छात्राओं एवं छात्र नेता ने विरोध किया और कॉलेज कर्मी को बंधक बना दिया साथ ही खोकशाहा नरहन के मुख्य पथ को भी जाम कर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया गया I

जिस पर स्थानीय प्रशासन व वरीय पदाधिकारी के पहल पर जाम हटा दिया गया था I लेकिन कॉलेज कर्मी बंधक बने ही रहे थे। उस समय आंदोलनकारियों का मांग था की सरकार और यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया जाए आदेश के अनुरूप  प्रिंसिपल मौके पर आकर निःशुल्क नामांकन लेने का आदेश करें। लेकिन विगत दिन को छोड़िए दूसरे दिन भी प्रिंसिपल नहीं पहुंचे। वही बंधक बने कर्मी पिछले दरवाजे से किसी तरह बाहर निकले थे। इसी के भय से दूसरे दिन कॉलेज कर्मी अंदर नहीं गए। और सामान्य प्रशाखा में विगत दिन किया गया तालाबंदी ज्यों का त्यों रह गया। जिससे नामांकन कराने आए छात्र छात्राएं को अपने घर बैरंग वापस लौटना पड़ा। कॉलेज कर्मी बताते हैं कि हम लोगों को कल बंधक बनाकर रखा गया था और हम लोग देर रात में किसी तरह बाहर तो निकले लेकिन ताला तो बंद ही है हम लोग तो सिर्फ प्राचार्य के आदेश अनुसार कार्य करते हैं I अभी सामान्य प्रशाखा में तालाबंदी कर दिया गया है तो हम लोग अपना कार्य करें तो करें कैसे?इसलिए हम लोग कॉलेज आए तो हैं लेकिन सामान्य प्रशाखा बंद होने के कारण बाहर बैठे हुए हैं।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.