बेतिया :- बैंक के बड़े बकायदारों पर कारवाई प्रारम्भ कोई भी डिफाल्टर बख्शे नहीं जायेंगे होगी जेल

पश्चिमी चम्पारण जिले के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मच्छरगावां के बड़े डिफॉल्टरों पर कार्रवाई आरंभ हो चुकी है इसके तहत ऋणी श्यामदेव प्रसाद पिता धनराज प्रसाद ग्राम सिरसिया की गिरफ्तारी की गई है वही बता दें की अशोक कुमार पांडेय पिता चंद्रिका पांडेय ग्राम सेहुरवा, मुक्ति प्रसाद राय पिता साधु प्रसाद राय ग्राम सिसवा भूमिहार पर वारंट निर्गत हो चुका है इनकी गिरफ्तारी कभी भी की जा सकती है तथा बैंक के बड़े बकायेदार  लालो चौधरी पिता राजबंशी चौधरी ग्राम जरलपुर, रामेश्वर हाजरा पिता वृक्षा हाजरा ग्राम अहिरौली, मुखलाल राउत पिता जग्गू यादव ग्राम जगदम्बा पुर, गंगा वली यादव, अनिल पांडेय, कमलेश यादव, रत्नाकर कुमार पांडेय ये सभी ग्राम रमपुरवा निवासी एवं प्रमोद प्रसाद पिता विद्यानंद प्रसाद, मदन प्रसाद कुशवाहा, राजनारायण पासवान, सुरेंद्र महतो ये सभी ग्राम परेगवा निवासी एवं लाल बाबू प्रसाद, रूदल भगत पिता सुखदेव भगत, कृष्णा प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता, संजय कुमार, परमा साह, जय नारायण प्रसाद एवं शम्भू राम, बच्चा यादव, बदरी लाल चौधरी पिता नरसिंह चौधरी, बच्चा गद्दी ये सभी कवलापुर निवासी है और ये सभी शाखा मछरगवां के बड़े डिफॉल्टर्स है क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रामनाथ मिश्रा ने सभी ऋणियों से आग्रह किया है कि ससमय ऋण की अदायगी कर दें अन्यथा इन सभी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.