पटना मौर्या अपराजिता एवं इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सौम्या के सहयोग से "स्वैच्छिक रक्तदान

पटना:01 अगस्त 2021 को जे डी विमेंस कॉलेज पटना, के सेहत केंद्र,एनएसएस, एनसीसी तथा लायंस क्लब ऑफ पटना मौर्या अपराजिता एवं इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सौम्या के सहयोग से "स्वैच्छिक रक्तदान कैंप "(voluntarily blood donation camp) चलाया गया।। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में Dr. Abhoy Prasad (Director BSACS),  Dr. N.K Gupta( SPO Blood cell), Alok kumar (Assistant Director youth BSACS), Alok kumar (Joint Director finance BSACS), Dr. Julee Banerjee (President Lions clubs of patna maurya aprajita) उपस्थित थे,  इनके साथ  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्यामा रॉय एवम प्रॉक्टर डॉ वीणा कुमारी भी उपस्थित थीं।

लायंस क्लब ऑफ पटना मौर्या द्वारा 1st voluntarily blood donation camp आयोजित किया जा रहा है जो की 01.08.2021 से 15.08.2021 तक चलेगा, जिसमे इनका लक्ष्य 1000 यूनिट रक्तदान का है और इसका शुभ आरंभ जे डी विमेंस कॉलेज, पटना से की गई। इनर व्हील क्लब पटना सौम्या ने भी रक्तदान करवाने में सहयोग किया। प्रेसिडेंट किरण झा ने लोगो को रक्तदान के महत्व को बताया।

आलोक कुमार ने कहा की इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए जे डी विमेंस कॉलेज से ज्यादा अच्छी जगह और कोई नही थी, क्योंकि यहां की प्राचार्या डॉ. श्यामा रॉय, प्रॉक्टर तथा सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ. हीना रानी का सहयोग रहता है। डॉ. एन. के गुप्ता ने बताया की रक्तदान महादान होता है और छात्राओं को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए। कॉलेज से 51 यूनिट रक्तदान किया गया।  इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने स्वयं की इच्छा से रक्तदान किया। उक्त जानकारी एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. हीना रानी एवम एनसीसी ए न ओ डॉ कुमारी सीमा ने दिया ।

रिपोर्टर: गोपाल प्रसाद सिन्हा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.